
'ऑपरेशन सिंदूर' पर RSS का बयान, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को जरूरी बताया
क्या है खबर?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की है।
उनके हवाले से RSS ने एक्स पर बयान जारी कर लिखा, "पाक प्रायोजित आतंकवादियों पर निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन। हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हो रही कार्रवाई ने देश के स्वाभिमान और हिम्मत को बढ़ाया है।"
बयान
पाकिस्तान के खिलाफ यह कदम जरूरी था- RSS
उन्होंने कहा, "हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकियों, उनका ढांचा और उनके सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैनिक कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक एवं अपरिहार्य कदम है। राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में संपूर्ण देश तन-मन-धन से देश की सरकार एवं सैन्य बलों के साथ खड़ा है।"
RSS ने पाकिस्तान सेना द्वारा भारत के नागरिकों को निशाना बनाये जाने की निंदा की है और पीड़ितों के लिए संवेदना जताई है।
ट्विटर पोस्ट
RSS की ओर से जारी पूरा बयान
राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ द्वारा जारी किया गया वक़्तव्य -
— RSS (@RSSorg) May 9, 2025
पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन। हिंदू यात्रियों… pic.twitter.com/kThkYmVdLw