महाराष्ट्र: 'पुष्पक एक्सप्रेस' में लुटेरों ने लूट के बाद महिला से किया गैंगरेप, चार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को जाने वाली 'पुष्पक एक्सप्रेस' ट्रेन में लूट और गैंगरेप की वारदात सामने आई है। महाराष्ट्र के इगतपुरी स्ट्रेशन से ट्रेन में सवार हुए आठ लुटेरों ने पहले तो ट्रेन में सवार यात्रियों से मारपीट कर लूटपाट की और उसके बाद एक बोगी में सवार महिला से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन चार अभी फरार हैं।
इगतपुरी से ट्रेन में सवार हुए लुटेरे
NDTV के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (SP) कैसर खालिद ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे लखनऊ से मंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में इगतपुरी से हथियारबंद आठ लुटेरे ट्रेन की स्लीपर क्लास बोगी में सवार हो गए। ट्रेन के चलते ही लुटेरों ने यात्रियों को हथियारों के दम पर धमकाना शुरू कर दिया और मारपीट भी की। इसमें कई यात्री घायल हो गए। इसके बाद लुटेरों ने करीब 15-20 यात्रियों से मोबाइल फोन और नकदी लूट ली।
लुटेरों ने लूट के बाद दिया गैंगरेप की वारदात को अंजाम
SP खालिद ने बताया कि लूट के बाद सभी लुटेरे बोगी संख्या D-2 में पहुंच गए। वहां उन्होंने एक 20 वर्षीय महिला से पहले तो अभद्रता की और फिर छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला के विरोध करने पर लुटेरों ने उससे मारपीट की और फिर गैंगरेप कर दिया। इस दौरान बोगी में सवार तमाम यात्री कुछ नहीं कर सके। ट्रेन जैसे ही कसारा स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे लुटेरे ट्रेन से भाग निकले।
GRP ने चार लुटेरों को किया गिरफ्तार
SP खालिद ने बताया कि कसारा स्टेशन में यात्रियों के शोर मचाने और घटना की जानकारी देने के बाद GRP के जवानों ने स्टेशन की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने चार लुटेरों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन चार अन्य लुटेरे भागने में सफल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर फरार हुए चार अन्य लुटेरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
GRP ने इन धाराओं के तहत दर्ज की FIR
SP खालिद ने बताया कि मामले में कल्याण GRP थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय रेलवे अधिनियम के सीआर संख्या 771/21, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 395, 397, 376 (D), 354, 354 (B) के तहत FIR दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने यात्रियों से करीब 96,390 रुपये की लूट की थी। इनमें से ज्यादातर मोबाइल फोन हैं। आरोपियों से करीब 34,000 रुपये का माल बरामद कर लिया गया है।