दिल्ली में बारिश के चलते धंसा सड़क का एक हिस्सा, यातायात पुलिस ने साझा की तस्वीर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन से जारी बारिश के बाद शुक्रवार को प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज रानी रेड लाइट के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया। इसकी तस्वीर दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर शेयर की। तस्वीर में सड़क के धंसे हिस्से में DTC बस का एक पहिया फंसा दिख रहा है। पुलिस ने सलाह दी कि साकेत कोर्ट से PTS, मालवीय नगर की ओर जाम की संभावना को देखते हुए मार्ग से बचा जा सकता है।
दिल्ली में तीन दिन से जारी है बारिश का दौर
दिल्ली में पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है और बारिश का दौर जारी है। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या दिखी और कई फ्लाइट भी प्रभावित हुई। भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर संभावना जताई कि दिल्ली में 5 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। इसका कारण पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर है। खराब मौसम की वजह से दिल्ली आने वाली 22 फ्लाइट को लखनऊ, देहरादून और जयपुर डायवर्ट किया गया है।