दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के लिए 8 मार्च से शुरू होगा पंजीकरण
क्या है खबर?
दिल्ली की भाजपा सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।
इसके तहत सरकार 8 मार्च से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए चलाई जाने वाली 'महिला समृद्धि योजना' के लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने रविवार शाम को यह जानकारी दी है।
बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में इस योजना को शुरू करने का वादा किया था।
बयान
तिवारी ने क्या दिया बयान?
सांसद तिवारी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "हम 8 मार्च से दिल्ली की गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये महीना देने के लिए चलाई जाने वाली 'महिला समृद्धि योजना' के तहत पंजीकरण शुरू कर करेंगे। इस प्रक्रिया में एक महीने का समय लगेगा। उसके बाद पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।"
उन्होंने कहा, "अगर हमने योजना के लिए श्रेणियां नहीं बनाई तो फिर योजना का लाभ किसे देंगे।"
निशाना
तिवारी ने AAP पर साधा निशाना
तिवारी ने विधानसभा में विपक्ष के हंगामे को लेकर कहा, "आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक तो कभी नहीं चाहेंगे कि सदन चले क्योंकि जब विधानसभा चल रही है और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं और हम चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले। विपक्ष को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।"
बता दें कि AAP ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे के अनुसार पहली कैबिनेट बैठक में योजना को मंजूरी न देने पर भाजपा सरकार की आलोचना की है।
योजना
क्या है 'महिला समृद्धि योजना'?
भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में घोषणा की थी कि अगर उनकी सरकार बनती है तो दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लॉन्च किया जाएगा।
इस योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को 2,500 रुपये महीने का भत्ता दिया जाएगा। सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी करने के बाद योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
बता दें कि दिल्ली सरकार की अधिकतर योजनाओं के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है।