अगली खबर
RBI ने बताया, 2,000 रुपये के 76 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए
लेखन
गजेंद्र
Jul 03, 2023
07:24 pm
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि चलन से वापस लिए जाने के बाद 2,000 रुपये के 76 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। ये करीब 2.72 लाख करोड़ रुपये के नोट हैं। इनमें से अधिकतर नोट लोगों ने अपने बैंक खातों में जमा कराए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 87 प्रतिशत लोगों ने बैंक खातों में अपने रुपये जमा कराए हैं, जबकि 13 प्रतिशत लोगों के नोट अन्य मूल्य वर्ग के नोटों में बदले गए हैं।
बैंक
अब केवल 0.84 लाख करोड़ रुपये के 2,000 के नोट चलन में
RBI ने बताया कि 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था और अब केवल 0.84 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट चलन में हैं।
RBI ने 19 मई को 2,000 के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का निर्णय लिया था। केंद्रीय बैंक ने लोगों से 30 सितंबर, 2023 तक नोट बैंकों में जमा करने या फिर बदलने के लिए कहा है।