
तमिलनाडु: सबूत के तौर पर पेश किया जाने वाला गांजा चूहे खा गए, 2 आरोपी बरी
क्या है खबर?
तमिलनाडु के चेन्नई में गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार 2 आरोपियों को कोर्ट से उस समय राहत मिल गई, जब पुलिस उनसे बरामद मादक पदार्थ को सबूत के तौर पर पेश नहीं कर सकी।
मरीना पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों के खिलाफ सबूत यानि गांजे को चूहे खा गए हैं। पुलिस ने आरोपियों से 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया था।
दोनों आरोपियों को 2020 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और जांच की गई थी।
सबूत
सिर्फ 50 ग्राम गांजा ही पेश कर पाई पुलिस
मादक पदार्थ रखने के आरोपी नागेश्वर राव और राजगोपाल के खिलाफ आरोपपत्र दायर होने के बाद सुनवाई के दौरान विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस कोर्ट में पुलिस ने सिर्फ 50 ग्राम गांजा पेश किया।
पुलिस ने बताया कि अन्य 50 ग्राम गांजा जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है। जब कोर्ट ने शेष 21.9 किलोग्राम गांजा मांगा तो पुलिस ने बताया कि उसे चूहे खा गए। कोर्ट ने सूबतों के अभाव में दोनों को बरी कर दिया।