Page Loader
चीन के साथ सीमा विवाद के बीच राजनाथ सिंह बोले- हमला किया तो करारा जवाब देंगे
राजनाथ सिंह ने चीन के साथ सीमा विवाद पर कड़ी चेतावनी दी

चीन के साथ सीमा विवाद के बीच राजनाथ सिंह बोले- हमला किया तो करारा जवाब देंगे

लेखन गजेंद्र
Mar 07, 2024
12:33 pm

क्या है खबर?

चीन के साथ सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। NDTV के रक्षा शिखर सम्मेलन में राजनाथ बोले, "हमें हर समय युद्ध के लिए तैयार रहना होगा, जहां तक ​​कि शांतिकाल में भी। हमें तैयार रहना होगा। चाहे जमीन से, हवा से या समुद्र से, अगर कोई भारत पर हमला करता है तो हमारी सेनाएं दृढ़ता से जवाब देंगी।"

चेतावनी

हमने किसी की जमीन पर कब्जा नहीं किया- राजनाथ

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "हमने कभी किसी की जमीन पर कब्जा नहीं किया है, लेकिन अगर कोई हम पर हमला करता है तो हम करारा जवाब देने की स्थिति में हैं।" रक्षा मंत्री की यह टिप्पणी लद्दाख के साथ-साथ पूर्वोत्तर में सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के संदर्भ के रूप में देखी जा रही है। 2020 से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है और चीन ने भारतीय इलाकों में घुसपैठ की है।

बयान

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत पर क्या बोले राजनाथ?

राजनाथ ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत पर कहा, "2014 मे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई तो हमने रक्षा क्षेत्र को अपनी मुख्य प्राथमिकता के रूप में रखा। आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित किया गया। हमने कई मेक-इन-इंडिया पहल शुरू कीं और हमारा ध्यान सैन्य आधुनिकीकरण पर था। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पिछली सरकारों ने रक्षा क्षेत्र पर जोर नहीं दिय, लेकिन हम रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भरता' लेकर आए।"