रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पाकिस्तान आतंकवाद रोकने में असमर्थ तो भारत सहयोग करने को तैयार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए एक बड़ा बयान दिया। समाचार एजेंसी ANI के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को रोकने में असमर्थ है तो भारत सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने पाकिस्तान को धमकी भी दी और कहा कि अगर उसने आतंकवाद का इस्तेमाल करके भारत को अस्थिर करने की कोशिश की तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
राजनाथ ने क्या कहा?
इंटरव्यू में राजनाथ ने कहा, "पाकिस्तान से मेरी यही अपेक्षा है कि यदि वह आतंकवाद का सहारा लेकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेगा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पाकिस्तान आतंकवाद पर काबू पाए। यदि पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद पर काबू पाने में असमर्थ है, नहीं कर सकता है तो फिर पड़ोसी देश भारत से सहयोग ले। आतंकवाद को रोकने के लिए भारत उसका सहयोग करने के लिए तैयार है।"
राजनाथ ने कही थी पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने की बात
इससे पहले एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भी राजनाथ ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने से नहीं हिचकेगा। उन्होंने कहा था, "अगर आतंकी भारत में शांति भंग करने की कोशिश करेंगे तो हम घुस कर मारेंगे।" उन्होंने भारत के पाकिस्तान में आतंकियों को हत्याएं करवाने के आरोपों से संबंधित सवाल के जवाब में यह बात कही थी।
पाकिस्तान ने दी थी राजनाथ के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान ने राजनाथ के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी निंदा की थी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा था पाकिस्तान के नागरिकों को मनमाने ढंग से आतंकवादी करार देना और सजा देने का दावा करना स्पष्ट रूप से दोषी होने का कुबूलनामा है। उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इन जघन्य कार्यों के लिए भारत की जवाबदेही तय करने की अपील की थी। मंत्रालय ने कहा था कि चुनावी लाभ के लिए भाजपा सरकार ऐसे बयान दे रही है।
पाकिस्तान में लक्षित हत्याओं का मामला क्या है?
हाल ही में ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' ने दावा किया था कि भारत पाकिस्तान में लक्षित हत्याओं को अंजाम दे रहा है। भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया था कि भारत ने उन लोगों को निशाना बनाने की नीति लागू की है, जिन्हें वह अपना दुश्मन मानता है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलवामा हमले के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) ने पाकिस्तान में 20 लोगों की हत्या करवाई है।