
राजनाथ बोले- LAC पर शांति चाहते हैं, लेकिन नहीं देंगे एक भी इंच जमीन
क्या है खबर?
चीन के साथ सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दशहरे के मौके पर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में शस्त्र पूजा की और कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय सेना किसी को देश की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं करने देगी।
इस दौरान शांति का भी संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत-चीन के बीच बना तनाव जल्द से जल्द खत्म हो।
कार्यक्रम और बयान
सुकना युद्ध स्मारक जाकर राजनाथ ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
आज सुबह ही दार्जिलिंग पहुंचे राजनाथ सिंह ने सुकना युद्ध स्माकर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद सैनिकों के हथियारों, सामानों और बख्तरबंद वाहनों को पूजकर दशहरे की शस्त्र पूजा की।
शस्त्र पूजा के बाद समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, "भारत-चीन की सीमा पर जो तनाव चल रहा है, भारत ये चाहता है कि ये तनाव खत्म हो, शांति स्थापित हो, उद्देश्य हमारा ये है। लेकिन कभी-कभी नापाक हरकत होती रहती हैं।
सेना पर भरोसा
"स्वर्णिम शब्दों में जवानों की वीरगाथा लिखेंगे इतिहासकार"
सेना पर भरोसा जताते हुए राजनाथ ने कहा, "मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं और मुझे पूरा भरोसा भी है कि हमारे सेना के जवान किसी भी सूरत में अपने भारत की एक इंच भी जमीन किसी दूसरे के हाथों में जाने नहीं देंगे... हाल ही में लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जो कुछ भी हुआ और जिस तरह से हमारे जवानों ने बहादुरी से जवाब दिया, इतिहासकार हमारे जवानों की इस वीरता और साहस को स्वर्णिम शब्दों में लिखेंगे।"
दौरा
बंगाल और सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं राजनाथ
अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ ने सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा लगाए गए सिक्किम के गंगटोक-नाथूला रो़ड का भी उद्घाटन किया।
बता दें कि राजनाथ पश्चिम बंगाल और सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे इस पूरे दौरे पर उनके साथ रहेंगे।
बंगाल के बाद वे सिक्किम के लिए रवाना होंगे और यहां LAC के अग्रिम मोर्चे पर स्थित कई इलाकों का दौरा करके सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे।
विवाद
चार जगहों पर आमने-सामने हैं भारत और चीन
बता दें कि भारत और चीन के बीच अप्रैल से LAC पर तनाव बना हुआ है और अभी चार जगहों पर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं। इनमें देपसांग, गोगरा, पैंगोंग झील का फिंगर्स एरिया और चुशूल सब-सेक्टर शामिल हैं।
पहले तीन इलाकों में चीन ने LAC पार करके भारतीय इलाके पर कब्जा कर रखा है।
अभी दोनों देशों के लगभग 60,000-60,000 सैनिक LAC पर तैनात हैं और कुछ जगह उनके बीच मात्र कुछ सौ मीटर का फासला है।
बातचीत
समाधान के लिए चल रही बातचीत
दोनों देशों के बीच इसे तनाव को कम करने और विवाद के निपटारे के लिए बातचीत भी चल रही है।
दोनों पक्षों में रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के स्तर पर बातचीत हो चुकी है और विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक में विवाद को सुलझाने के लिए पांच सूत्रीय समझौते पर सहमति बनी थी जिसके आधार पर अब सैन्य बातचीत की जा रही है।
आखिरी बार 12 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर पर बातचीत हुई थी।