राजस्थान: पत्नी की अदला-बदली के लिए तैयार न होने पर महिला से मारपीट, मामला दर्ज
क्या है खबर?
राजस्थान के बीकानेर जिले में 'पत्नी की अदला-बदली' (वाइफ स्वैपिंग) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
वहां एक पति ने अपनी पत्नी को होटल में बंधक बनाकर रखा और पत्नी की अदला-बदली के नाम पर दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव बनाया।
पत्नी के इनकार करने पर गुस्साए पति ने उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी।
अब महिला के परिजनों की शिकायत पर मध्य प्रदेश के भोपाल में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
घटना
होटल में बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
भोपाल महिला थानाप्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि आरोपी पति अम्मार है और वह बीकानेर स्थित एक फाइव-स्टार होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह उसे होटल ले गया और उसे दो दिन तक कमरे में बंद रखा था। इस दौरान उसने पत्नी की अदला-बदली के खेल में शामिल होने का दबाव बनाया।
थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी पति नियमित रूप से नश करने के साथ युवतियों और पुरुषों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का आदि है।
वारदात
इनकार करने पर पति ने की बेरहमी से मारपीट
थानाप्रभारी ने बताया कि महिला ने जब पत्नी की अदला-बदली के खेल में शामिल होने से इनकार किया तो आरोपी पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। इसके अलावा उसे गालियां देते हुए उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए।
उन्होंने बताया कि मारपीट में महिला के गई गंभीर चोटें भी आई थी, लेकिन आरोपी पति को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। वह बार-बार उस पर दबाव बनाता रहा, लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं हुई।
आरोप
महिला ने ससुराल वालों पर लगाया 50 लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप
थानाप्रभारी ने बताया कि महिला ने जब पति की करतूतों की शिकायत ससुराल वालों से की तो उसकी सास और भाभी ने उसकी बात पर भरोसा करने की जगह उससे 50 लाख रुपये दहेज की मांग कर दी।
उन्होंने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने भी उसे प्रताड़ित किया और पुराने विचार वाली बताकर तंज कसा। इसके बाद उसके पति की यातनाएं और बढ़ गई और इसके चलते उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया।
खुलासा
ऐसे हुआ घटनाओं का खुलासा
थानाप्रभारी ने बताया कि गत दिनों महिला के परिजन उसे अपने साथ भोपाल ले आए थे। वहां पहुंचकर महिला ने अपने साथ हुए अत्याचार की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उसका मेडिकल मुआयना भी कराया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी
किन धाराओं में दर्ज की गई है FIR?
थानाप्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पति, सास सहित ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम की धारा 377, 498 A, 323, 506, 34, 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पत्नी की अदला-बदली का खेल अमूमन बड़ी सोसायटी में होता है। इसमें एक गोपनीय पार्टी में बाउल में सभी पुरुष अपनी कार की चाबी रखते हैं या फिर उनके नाम की पर्चियां होती है।
इसके बाद उनकी पत्नियों को बाउल में से कार की चाबी या पर्ची उठानी होती है। वह चाबी या पर्ची जिस पुरुष की होती है पत्नी को उसके साथ जाना होता है।
अधिकतर मामलों में महिलाओं को शादी बचाने या जबरन इसमें शामिल होना पड़ता है।