राजस्थान: पत्नी के घूंघट नहीं निकालने से गुस्साए पति ने की तीन वर्षीय बेटी की हत्या
राजस्थान के अलवर जिले में हैरान देने वाला मामला सामने आया हैं। वहां अपनी पत्नी को घूंघट नहीं निकलाने से गुस्साए युवक ने अपनी ही तीन वर्षीय बेटी के जमीन पर पटककर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि युवक और उसके परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही मासूम का अंतिम संस्कार भी कर दिया। हालांकि, घटना के अगले दिन महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।
पत्नी के घूंघट निकालने से मना करने का क्रोधित हुआ पति
अलवर जिले के बहरोड थानाप्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि मृतका गादोज गांव निवासी प्रियांशी पुत्री प्रदीप यादव है। मंगलवार को प्रदीप ने अपनी पत्नी मोनिका को घर पर घूंघट निकाल कर रहने के लिए कहा था। इस पर मोनिका ने आधुनिकता का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसको लेकर प्रदीप क्रोधित हो गया और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। उसने ने मोनिका के साथ मारपीट भी कर दी।
मोनिका की गोद से लेकर की बेटी की हत्या
थानाप्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि घूंटट नहीं निकालने की बात पर प्रदीप इतना क्रोधित हो गया कि उसने मोनिका की गोद से अपनी बेटी प्रियांशी को खींच लिया और पहले उसे थप्पड़ मार दिया। इतने पर भी उसका मन नहीं भरा और उसने को बेटी को जोर से जमीन पर पटक दिया। उसके सिर के बल गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने गुपचुप में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनों के आने पर मोनिका ने दर्ज कराया मामला
थानाप्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि घटना के बाद आरोपी प्रदीप मौके से फरार हो गया और ससुराल वालों ने मोनिका को घर से बाहर नहीं जाने दिया। ऐसे में वह रातभर बिलखती रही। बुधवार को जब मोनिका के परिजन वहां पहुंचे तो उसने पूरी घटना बताई और अपने पिता के साथ बहरोड थाने पहुंचकर पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
मोनिका ने प्रदीप पर लगाए गंभीर आरोप
थानाप्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि मोनिका ने प्रदीप पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि 2013 में उसका प्रदीप से विवाह हुआ था। वह शुरू से ही उसे घूंघट के लिए मजबूर करता रहा है। इतना ही नहीं वह दहेज की मांग को लेकर अक्सर झगड़ा करता था। इसके कारण 2018 में प्रियांशी के जन्म पर परिजनों ने उसे कार भी दी थी, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। उसने अब बेटी की हत्या कर दी।
प्रदीप के खिलाफ पहले दर्ज कराए जा चुके हैं मामले
थानाप्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि मोनिका पूर्व में भी प्रदीप के खिलाफ रेवाड़ी में दो बार मामले दर्ज करा चुकी है, लेकिन प्रदीप के माफी मांगने के बाद हुए समझौतों के कारण उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई थी।