राजस्थान: कोटा में पढ़ाई के दबाव से परेशान छात्र हुआ लापता, घरवालों को भेजा संदेश
राजस्थान के कोटा जिले में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा एक 19 वर्षीय छात्र लापता हो गया है। छात्र का नाम राजेंद्र मीणा है, जो गंगापुर के बामनवास से कोचिंग करने आया था। छात्र विज्ञान नगर इलाके में एक रहकर राष्ट्रीय पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। वह 6 मई से लापता है। छात्र के पिता जगदीश मीणा को मोबाइल पर जब राजेंद्र का संदेश मिला तब उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
छात्र ने मोबाइल पर भेजे संदेश में क्या लिखा?
दैनिक भास्कर के मुताबिक, छात्र ने लापता होने से पहले घरवालों को भेजे मोबाइल संदेश में लिखा कि वह जा रहा है और उसे आगे नहीं पढ़ना, वह 5 साल बाद लौटेगा। छात्र ने आगे लिखा कि उसके पास 8,000 रुपये हैं, वह अपना फोन बेचकर सिम तोड़ देगा। अपनी मां के लिए उसने कहा कि वह तनाव न लें, वह कोई गलत कदम नहीं उठाएगा। उसने बताया कि उसके पास सभी के नंबर है, जरूरत पड़ने पर कॉल करेगा।
इस साल 10 छात्रों ने की आत्महत्या
इस साल कोटा में 10 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के छात्र ने आत्महत्या की थी, जबकि 30 अप्रैल को राजस्थान के धौलपुर के छात्र ने जान दी। पिछले साल 2 छात्र परीक्षा देने के बाद कोचिंग से लापता हुए थे। कुछ दिन बाद दोनों के शव अलग-अलग जगह मिले। NDTV के मुताबिक, कोटा में पिछले 9 साल में 130 छात्रों ने आत्महत्या की है। 2023 में सबसे अधिक 27 बच्चों ने जान दी थी।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।