Page Loader
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान ने सील की अपनी सीमा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान ने सील की अपनी सीमा

Jun 10, 2020
12:43 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य की सीमा सील करने का फैसला किया है। अब अगले एक सप्ताह तक दूसरे राज्यों के साथ लगती राजस्थान की सीमा सील रहेगी। इस दौरान केवल वैध पास वाले लोगों को ही प्रवेश मिल सकेगा। गौरतलब है कि लॉकडाउन की पाबंदियों में राहत मिलने के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे राजस्थान समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं।

आदेश

मेडिकल आपातकाल में कलेक्टर जारी करेंगे पास

राजस्थान के गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सात दिनों के लिए सभी सीमाएं सील रहेंगी। आदेश के मुताबिक, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को राजस्थान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केवल वैध पास दिखाने पर ही उनका प्रवेश हो सकता है। मेडिकल आपातकाल के मामले में कलेक्टर की तरफ से पास जारी किया जाएगा। आदेश की पालना के लिए सरकार ने सीमा पर टोल-नाकों पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है।

कोरोना वायरस

जयपुर में एक मकान में रहने वाले 26 किरायेदार संक्रमित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 369 नए कोरोना मरीज मिले। इनमें से 100 राजधानी जयपुर में रहने वाले हैं। इन 100 में से 26 लोग एक ही मकान में रहने वाले किरायेदार हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इस मकान में रहने वाला एक व्यक्ति संक्रमित हुआ था। जब बाकी लोगों के टेस्ट किए गए तो सभी में संक्रमण की पुष्टि हुई। राजस्थान में जयपुर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

राजस्थान

सीमा पर लगा जाम, मुख्यमंत्री ने भी बुलाई बैठक

सरकार के आदेश के बाद पुलिसकर्मी सचेत हो गए हैं और वाहनों को प्रवेश नहीं करने दे रहे। इससे दूसरे राज्यों से राजस्थान आने वाले सभी मार्गों पर भारी जाम लग गया है। लोगों को पहले से इस आदेश की सूचना नहीं थी। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने आवास पर बैठक बुलाई है। इसमें चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

जानकारी

राजस्थान में अब तक 255 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राजस्थान में अब तक 11,245 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 2,662 सक्रिय मामले हैं, 8,328 लोग ठीक हो चुके हैं और 255 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमण

देश में भी तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस

राजस्थान के साथ-साथ पूरा देश तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आता जा रहा है। बीते दिन देश में 9,985 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 279 लोगों ने इस खतरनाक वायरस की वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देशभर में कुल मामलों की संख्या 2,76,583 और मृतकों की 7,745 हो गई है। राहत की बात यह है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या सक्रिय मामलों से अधिक हो चुकी है।

जानकारी

अब तक 48.8 प्रतिशत मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना वायरस के 1,33,632 सक्रिय मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 5,991 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,35,206 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कुल मामलों के 48.88 प्रतिशत हैं।