अशोक गहलोत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर पर साधा निशाना, मदद न करने का आरोप लगाया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है और उन पर मोनू मानेसर की गिरफ्तारी में मदद न करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, 'हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मीडिया में बयान देते हैं कि राजस्थान पुलिस की हरसंभव मदद करेंगे, परन्तु जब हमारी पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो हरियाणा पुलिस ने सहयोग नहीं किया, बल्कि राजस्थान पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली।'
आगे क्या बोले गहलोत?
गहलोत ने आगे लिखा, 'जो आरोपी फरार हैं, उन्हें तलाशने में हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस का सहयोग नहीं कर रही। खट्टर हरियाणा में हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम रहे और अब सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं, जो उचित नहीं है।' बता दें कि खट्टर ने बुधवार को कहा था कि राजस्थान पुलिस बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है और हरियाणा पुलिस सहयोग करेगी।
क्या है नासिर-जुनैद हत्याकांड?
मोनू मानेसर पर गो-तस्करी के शक में राजस्थान के भरतपुर के निवासी जुनैद और नासिर को बोलेरो में जिंदा जलाने का आरोप है। उसे पकड़ने आई राजस्थान पुलिस की टीम को लौटा दिया गया था। बता दें कि मानेसर ने 31 जुलाई को हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने की बात कही थी, लेकिन शामिल नहीं हुआ। उसके शामिल होने की सूचना से यात्रा के दौरान पथराव शुरू हो गया, जो हिंसा में बदला।