Page Loader
पंजाब: लुधियाना पुलिस ने वैलेंटाइन डे पर 20 जोड़ों के झगड़े सुलझाए, मूवी टिकट दिया
पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने वैलेंटाइन डे पर 20 वैवाहिक दंपति के झगड़ों सुलझाए और उनको मूवी के टिकट दिए (तस्वीर: ट्विटर/@punjabpoliceIND)

पंजाब: लुधियाना पुलिस ने वैलेंटाइन डे पर 20 जोड़ों के झगड़े सुलझाए, मूवी टिकट दिया

लेखन गजेंद्र
Feb 15, 2023
01:28 pm

क्या है खबर?

पंजाब के शहर लुधियाना में एक विशेष अभियान के तहत पुलिस ने वैलेंटाइन डे पर 20 वैवाहिक जोड़ों के झगड़ों को सुलझाया और उनको मूवी देखने के लिए टिकट दी। 'पुलिस विद द हार्ट' पहल के तहत छोटे-मोटे झगड़ों वाले जोड़ों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उनको विशेष काउंसलिंग में आमंत्रित कर फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया और समस्या सुनी गई। इसके बाद उन्हें कॉर्पोरेट सामाजिक साझेदारी (CSR) के तहत फ्री टिकट दिए गए।

पहल

पुलिस ने किया था मल्टीप्लेक्स के साथ करार

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) रूपिंदर कौर भट्टी ने कहा कि पुलिस यह संदेश देना चाहती है कि दंपति आपस में छोटे-मोटे विवादों को सुलझा सकते हैं और खुशहाल जीवन जी सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने एक मल्टीप्लेक्स चेन के साथ करार किया था, जो जोड़ों को एक साथ क्वालिटी टाइम प्रदान करने के लिए मुफ्त मूवी टिकट देने पर सहमत हुआ। पुलिस की एक टीम भी जोड़ों के साथ मल्टीप्लेक्स भेजी गई थी।