
पंजाब: होशियारपुर में यात्रियों से भरी बस कार से आमने-सामने टकराकर पलटी, 8 की मौत
क्या है खबर?
पंजाब के होशियारपुर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद बस पलट गई। हादसा सुबह 10 बजे दसूहा-हाजीपुर रोड पर अड्डा सगरां के पास हुआ। हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए हैं। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 15 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अमृतसर भेजा गया है।
हादसा
कैसे हुई टक्कर?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से भरी बस दासूया की तरफ जा रही थी, तभी संकरी सड़क पर दूसरी तरफसे कार आ रही थी। कार तेज रफ्तार में थी, जिसकी वजह से उसकी बस में टक्कर हो गई। इसके बाद नियंत्रण खोने की वजह से सड़क पर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार कई मीटर तक घसीटते चली गई, जिससे उसमें बैठे यात्री काफी बुरी तरह घायल हो गए।
जांच
जेसीबी से बस को पलटा गया
पुलिस ने बताया कि बस में बैठे कुछ यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कुछ को गंभीर हालत में बस के अंदर से निकाला गया। उन्होंने बताया कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद जेसीबी बुलाकर उसे पलटा गया और यात्रियों के शव बरामद किए गए। हादसे में कार चालक की भी मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।