पंजाब के किसान संगठनों का दिल्ली में जमावड़ा शुरू, 20 मार्च को होगी किसान महापंचायत
पंजाब के 5 किसान संगठनों ने मांगों को लेकर दिल्ली कूच किया है। सोमवार को बंगला साहिब से रैली निकालकर जंतर-मंतर पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसान 20 मार्च को यहां महापंचायत करेंगे। किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी गारंटी देने, किसानों पर दर्ज मामलों को रद्द करने, सभी फसलों के सुनिश्चित बाजार और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू किया है। किसानों की भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
एक बार फिर बड़े प्रदर्शन की तैयारी
किसानों ने 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर 14 महीने तक दिल्ली की सीमाओं पर धरना दिया था, जो सरकार के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ, लेकिन आश्वासन पर कार्रवाई न होने से किसान नाराज हैं। जंतर-मंतर पर दोबारा शुरू हो रहे किसान आंदोलन में BKU राजेवाल, ऑल इंडिया किसान फेडरेशन, किसान संघर्ष समिति पंजाब, BKU मनसा और आजाद किसान संघर्ष समिति शामिल हैं। दिल्ली में 13 मार्च के बाद किसान इकट्ठा होना शुरू होंगे।