LOADING...
पंजाब: तरन तारन में आम आदमी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या
पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या (तस्वीर: अनस्प्लैश)

पंजाब: तरन तारन में आम आदमी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या

लेखन गजेंद्र
Mar 01, 2024
01:15 pm

क्या है खबर?

पंजाब के तरन तारन जिले में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब केसरी के मुताबिक, वारदात को सुबह 8ः00 बजे श्री गोइंदवाल साहिब के पास फतेहाबाद रेलवे फाटक पर अंजाम दिया गया। हमलावर काफी दूरी से गुरप्रीत का पीछा कर रहे थे। रेलवे फाटक बंद होने से कार सवार हमलावरों को मौका मिल गया और उन्होंने अंधाधुध गोलीबारी करके गुरप्रीत को मौत के घाट उतारा।

वारदात

AAP विधायक के करीबी बताए जाते हैं गुरप्रीत

गुरप्रीत सिंह खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के काफी नजदीकी बताए जाते हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि गुरप्रीत शुक्रवार को सुल्तानपुर लोधी कोर्ट में एक सुनवाई पर जा रहे थे, लेकिन कोर्ट पहुंचने से पहले उनके साथ यह हादसा हुआ। पुलिस हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इलाके में लगे CCTV की जांच की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

मौके पर जांच करती पुलिस