Page Loader
पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू के मामले में 2 DSP समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित
लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू के मामले में पंजाब के 7 पुलिसकर्मी निलंबित

पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू के मामले में 2 DSP समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित

Oct 26, 2024
11:42 am

क्या है खबर?

पंजाब सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से लिए गए इंटरव्यू के मामले में शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने जांच के बाद मामले में दोषी पाए गए 2 पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सहित 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पंजाब और हरियाणा हाइ कोर्ट के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (SIT) की जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तय की गई जिम्मेदारी के बाद की गई है।

कार्रवाई

इन पुलिसकर्मियों को किया गया है निलंबित

राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने 7 पुलिकर्मियों के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। इनमें अमृतसर स्थित 9 बटालियन में तैनात DSP गुरशेर सिंह, DSP समर वनीत, CIA खरड़ में उप निरीक्षक रीना, AGTF में उप निरीक्षक जगतपाल जंगू और शगनजीत सिंह, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) मुखत्यार सिंह और हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान कोताही और भारी लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए हैं।

प्रकरण

क्या है बिश्नोई के इंटरव्यू का मामला?

बिश्नोई के CIA खरड़ में रहने के दौरान उसका इंटरव्यू एक गुप्त चैनल पर प्रसारित किया गया था। यह इंटरव्यू 3-4 सितंबर, 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिया गया था। मामले में हंगामा होने पर हाई कोर्ट ने जांच के लिए SIT का गठन किया था। SIT ने जांच के बाद राजस्थान पुलिस को जयपुर जेल में इंटरव्यू होने की सबूत दिए थे। उसके बाद राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की थी।

जानकारी

राजस्थान पुलिस की जांच में हुआ इंटरव्यू के पंजाब में होने का खुलासा

राजस्थान पुलिस की जांच में इंटरव्यू के तार पंजाब जेल से जुड़े होना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने पंजाब SIT को इसकी जानकारी देते हुए अहम सबूत भी पेश किया थे। उसी के आधार पर अब पंजाब सरकार ने कार्रवाई की है।