Page Loader
पंजाब: पीहर से लौटने से इनकार करने पर पत्नी और बच्चों सहित 5 को जिंदा जलाया
पंजाब में पति ने पत्नी और बच्चों सहित पांच लोगों को जिंदा जलाया (तस्वीर: प्रतीकात्मक)

पंजाब: पीहर से लौटने से इनकार करने पर पत्नी और बच्चों सहित 5 को जिंदा जलाया

Oct 18, 2022
08:30 pm

क्या है खबर?

पंजाब के जालंधर जिले में पत्नी के पीहर से लौटने से इनकार करने पर गुस्साए पति ने ससुराल पहुंचकर पत्नी और अपने दो बच्चों सहित पांच लोगों को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव अन्य परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

मामला

पत्नी के पीहर में रहने से नाराज था आरोपी पति

जालंधर (देहात) पुलिस अधीक्षक सतबजीत सिंह ने बताया कि मृतकों में बीठला निवासी परमजीत कौर, उसके पिता पिता सुरजन सिंह, मां जोगिंद्रो और उसके दो बच्चे अर्शदीप (8) और अनमोल (5) हैं। इसी तरह आरोपी पति खुरशैदपुर निवासी कुलदीप सिंह और उसके दो दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि परमजीत शादी के बाद अपने पति कुलदीप के अत्याचारों से दुखी थी। ऐसे में वह लंबे समय से पीहर में माता-पिता के साथ रह रही थी। इससे परमजीत नाराज था।

वारदात

पत्नी के लौटने से इनकार करने पर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत दिनों कुलदीप सिंह ने अपनी पत्नी से वापस ससुराल लौटने की अपील की थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इससे कुलदीप गुस्से से आग-बबूला हो गया था। ​इसके बाद उसने पत्नी और उसके परिवार को खत्म करने का मन बना लिया। उन्होंने बताया कि कुलदीप सोमवार रात को अपने ससुराल पहुंच गया और कमरे में सो रही पत्नी, बच्चों और सास-ससुर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

हैवानियत

आग लगाने के बाद बाहर से कुंदी बंद कर फरार हुआ आरोपी

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कुलदीप सिंह कमरे की बाहर से कुंदी लगाकर बाहर आ गया और चिल्लाते हुए कहा था कि उसकी ने आग लगई है। उसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने कमरे से उठती आग की लपटों और चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी और दरवाजा खोलकर आग बुझाई। बाद में पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी की मौत हो गई।

कार्रवाई

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पड़ोसियों के बयान के आधार पर आरोपी कुलदीप और उसके दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद मौके पर फॉरेंसिंक टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। इसके अलावा मौके से अन्य सबूत भी एकत्र किए जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।