अगली खबर

पंजाब: शराब की बोतल में भरा था कीटनाशक, पीकर 2 मजदूरों की मौत
लेखन
गजेंद्र
Jan 26, 2023
02:02 pm
क्या है खबर?
पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में शराब की बोतल में भरा कीटनाशक पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीसरे मजदूर की हालत गंभीर है।
पुलिस के मुताबिक, घटना बाउपुर गांव की है। तीनों मजदूरों ने गलती से कीटनाशक को शराब समझकर पी लिया, जिससे यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान बिहार के निशान सिंह (60) और सुरो मंडल (45) के रूप में हुई है। पुलकित (42) का इलाज चल रहा है।
घटना
खेत में मिली थी बोतल
सुल्तानपुर लोधी स्टेशन के अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया, "सभी पीड़ित खेतों में काम करते हैं। उन्हें वहीं पास में ही एक शराब की बोतल पड़ी मिली थी। मजदूरों को लगा कि बोतल शराब से भरी है, लेकिन उसमें कीटनाशक था, जिसे उन्होंने गलती से पी लिया। कीटनाशक पीते ही उनकी तबीयत खराब हो गई। उनको सिविल अस्पताल ले जाया, जहां दो की मौत हो गई।"
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।