
पुडुचेरी: 3.8 लाख रुपये कर्ज लेने पर युवक चुका रहा था 38,000 रुपये ब्याज, जान दी
क्या है खबर?
तमिलनाडु से सटे पुडुचेरी में साहूकारों की प्रताड़ना का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने भारी कर्ज के कारण अपनी जान दे दी। मृतक का नाम विक्रम है, जो तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) का स्थानीय नेता था। उसने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें कई साहूकारों के नाम हैं। उसने नोट में बताया कि साहूकारों ने 3.8 लाख रुपये के कर्ज पर हर महीने 38,000 रुपये ब्याज चुकाने को कहा था।
घटना
क्या है मामला?
विक्रम एक दुकान पर काम करता था। उसने साहूकारों से 3.8 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसके लिए वह हर महीने 10 प्रतिशत मासिक ब्याज पर 38,000 रुपये चुका रहा था। उसने सुसाइड नोट में बताया कि दुर्घटना के कारण वह लकवाग्रस्त हो गया और बिस्तर पर पड़ गया। ऐसे में काम करने की स्थिति में नहीं था, तो कर्ज नहीं चुका सका। इस दौरान साहूकार ने 30,000 रुपये कर्ज के लिए प्रतिमाह 6,000 रुपये ब्याज मांगा।
तनाव
साहूकार ने पत्नी और बेटी को घर भेजने की बात कही
विक्रम ने लिखा कि साहूकार कर्ज न चुका पाने के कारण लगातार उसे धमकी दे रहे थे और उसे प्रताड़ित कर रहे थे। एक साहूकार ने पीड़ित से कहा था कि जब तक वह बकाया राशि नहीं चुका देता, तब तक वह अपनी पत्नी और बेटी को उसके घर भेज सकता है। विक्रम ने लिखा कि साहूकारों की धमकियों से वह तनाव में था। उसने TVK संस्थापक विजय से उसकी पत्नी और बेटी का ख्याल रखने की अपील की है।
जानकारी
आत्महत्या का विचार आने पर यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आत्महत्या करने के विचार आ रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।