प्रधानमंत्री मोदी ने की टैंक में सवारी, वीडियो वायरल
कोलकाता में जहां विपक्ष एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी पर बयानों के तीर चला रहे थे, वहीं मोदी गुजरात में टैंक की सवारी कर रहे थे। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सूरत के हजीरा L&T में तैयार सेना के लिए सबसे शक्तिशाली K9 होवित्जर टैंक देश को समर्पित किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन भी मौजूद थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस टैंक की सवारी भी की। नीचे देखिये टैंक में सवार प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो।
वायरल हुआ वीडियो
प्राइवेट कंपनी द्वारा तैयार पहला टैंक
L&T के हजीरा कॉम्प्लेक्स में 'मेक इन इंडिया' तहत 100 K9 सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर तोपें तैयार की जाएंगी। पिछले साल जुलाई में L&T ने घोषणा की थी कि वह दक्षिण कोरिया की हनवा टेकविन के साथ मिलकर दुनिया की बेहतरीन K9 थंडर तोप के वेरियंट K9 होवित्जर टैंक बनाएगी। इसके लिए कंपनी ने Rs. 4,500 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया था। यह पहला टैंक है जिसे भारत की किसी प्राइवेट कंपनी ने तैयार किया है।
टैंक में सवारी करते प्रधानमंत्री मोदी
ये हैं टैंक की खासियत
भारतीय सेना के पास अभी तक जितने भी टैंक हैं, वो एक जगह स्थिर होकर हमला कर सकते हैं, लेकिन यह K9 होवित्जर टैंक चारों तरफ घूमकर हमला कर सकता है। इसे खास तौर पर रेगिस्तान के लिए तैयार किया गया है। यह डायरेक्ट फायरिंग में एक किलोमीटर दूरी पर बने दुश्मन के बंकरों और टैंकों को तबाह कर सकते हैं। इसका कुल वजन 47 टन है, जबकि इसकी लंबाई 12 मीटर और ऊंचाई 2.73 मीटर है।