
अमेरिकी टैरिफ के बीच प्रधानमंत्री मोदी का संदेश, कहा- दबाव के बावजूद निकाल लेंगे रास्ता
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के हालिया फैसले के बाद बढ़ते वैश्विक आर्थिक तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (25 अगस्त) को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने देश के किसानों और छोटे व्यवसाइयों को संदेश दिया कि चाहे कितना भी दबाव आ जाए, सरकार कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेगी। बता दें कि ट्रंप की ओर से घोषित 50 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो जाएगा।
बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या दिया बयान?
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "आज दुनिया में आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित राजनीति किस प्रकार हो रही है, यह आप सभी देख रहे हैं। मैं अपने छोटे उद्यमियों, दुकानदारों, किसानों और पशुपालकों से कहना चाहता हूं कि मेरे लिए आपका हित सर्वोपरि है। हमारी सरकार उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों का अहित नहीं होने देगी। चाहे कितना भी दबाव आ जाए, हम उसका सामना करने के लिए कोई न कोई रास्ता जरूर निकाल लेंगे।"
ट्विटर पोस्ट
यहां सुने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "Today in the world, everyone is busy doing politics based on economic interests. From this land of Ahmedabad, I will tell my small entrepreneurs, my small shopkeeper brothers and sisters, my farmer brothers and… pic.twitter.com/aYGcdyiEPs
— ANI (@ANI) August 25, 2025
टैरिफ
अमेरिका ने भारत पर लगाया अतिरिक्त टैरिफ
बता दें, ट्रंप ने 1 अगस्त को भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। उसके बाद भारत के प्रतिक्रिया न देने पर 6 अगस्त को 25 प्रतिशत और टैरिफ बढ़ाकर उसे 50 प्रतिशत करने का ऐलान किया था। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने अमेरिका के कदम दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय आर्थिक हित में रूसी तेल खरीद रहे हैं।