
जवानों के साथ दिवाली मनाने कारगिल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कहा- सेना के जवान ही मेरा परिवार
क्या है खबर?
एक तरफ जहां पूरा देश अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने की तैयारी में जुटा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा को निभाने के लिए कारगिल पहुंच गए हैं।
इस दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात कर दिवाली की शुभकामनाएं दी और मिठाई बांटी।
इसके बाद उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना के जवान ही उनका परिवार है और जवानों के शौर्य से ही देश का अस्तित्व अमर है।
संबोधन
मेरी दिवाली की मिठास और चमक आप लोगों के बीच- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कई सालों से आप सब मेरा परिवार हैं। मेरी दिवाली की मिठास और चमक आप लोगों के बीच है। यही प्यार मुझे बार-बार आप लोगों के बीच खींच लाता है।"
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के साथ ऐसा कोई युद्ध नहीं हुआ है जहां कारगिल ने जीत का झंडा नहीं फहराया है। जब भारत की ताकत बढ़ती है, तो वैश्विक शांति और समृद्धि की संभावना भी बढ़ती है। भारत इस दिवाली वैश्विक शांति की कामना करता है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें सेना के कार्यक्रम का वीडियो
A spirited Diwali in Kargil! pic.twitter.com/qtIGesk98x
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2022
आवश्यकता
"राष्ट्र की सुरक्षा के लिए 'आत्मनिर्भर भारत' महत्वपूर्ण"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "राष्ट्र की सुरक्षा के लिए 'आत्मनिर्भर भारत' बहुत महत्वपूर्ण है। विदेशी हथियारों और प्रणाली पर हमारी निर्भरता न्यूनतम होनी चाहिए। सशस्त्र बलों में दशकों से सुधार की जरूरत थी, जिन्हें अब लागू किया जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "हम हमेशा युद्ध को अंतिम विकल्प मानते हैं। हम शांति में विश्वास करते हैं, लेकिन शांति सामर्थ्य के बिना संभव नहीं है। कोई हम पर नजर उठाएगा तो सेना उसी भाषा में जवाब देगी।"
संबोधन
जवानों की आतिशबाजी और धमाके सबसे अलग- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मेरे वीर जवानों इससे बेहतर दिवाली मुझे और कहां नसीब हो सकती है। आपकी आतिशबाजी अलग होती है आपके धमाके भी अलग होते हैं। शौर्य की अप्रतिम गाथा भारत अपने त्योहारों को प्रेम के साथ मनाता है।"
उन्होंने आगे कहा, "कारगिल की विजय भूमि से सभी देश वासियों को और पूरे कीश्वा को दिवाली की बधाई देता हूं। कारगिल में सेना ने आतंक को कुचला था और उस दिवाली को लोग आज भी याद करते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें प्रधानमंत्री के संबोधन का वीडियो
#WATCH मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है: दिवाली के अवसर पर सेना के जवानों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कारगिल,लद्दाख pic.twitter.com/zntJEbpWB8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2022
पृष्ठभूमि
साल 2014 से जवानों के बीच दिवाली मनाते हैं प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 2014 से ही जवानों के बीच दिवाली मना रहे हैं। उस दौरान वह सियाचिन में जवानों के बीच पहुंचे थे।
इसी तरह उन्होंने साल 2015 में पंजाब, साल 2016 में हिमाचल के किन्नौर और साल 2017 में जम्मू-कश्मीर के गुरेज में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
इसके अलावा साल 2018 में उत्तराखंड के हर्षिल, साल 2019 में नियंत्रण रेखा (LoC) और 2020 में राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
पिछला साल
प्रधानमंत्री ने पिछले साल नौशेरा में मनाई थी दिवाली
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिला स्थित नौशेरा में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
उस दौरान उन्होंने जवानों के साथ करीब तीन-चार घंटे का समय बिताया था और उनके मुलाकात कर मिठाई बांटी थी।
उन्होंने भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में तैनात जवानों की सराहना करते हुए कहा था कि ये जवान देश के "सुरक्षा कवच" हैं, जिनकी वजह से हम समस्त भारतवासी बिना डर चैन की नींद सो पाते हैं।
जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दिवाली की बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार सुबह ट्वीट कर देश को दिवाली की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दीपावली की आप सभी को ढेरो शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।