Page Loader
राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी पर महिला से रेप करने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी पर महिला से रेप करने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

Apr 11, 2019
01:04 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक कर्मचारी पर महिला ने रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला का आरोप है कि राष्ट्रपति भवन के स्टाफ क्वार्टर में उनसे रेप किया गया।

जांच

पुलिस ने शुरू की जांच

राष्ट्रपति के स्टाफ क्वार्टर में घटना के आरोपों का पुलिस ने खंडन किया है। DCP मधुर वर्मा ने बताया कि आरोपी नॉर्थ एवेन्यू थाने के काली बाड़ी इलाके में रहता है और महिला अकसर उससे मिलने जाती थी। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इन आरोपों की जांच की जा रही है। मेडिकल जांच में महिला से रेप की घटना की पुष्टि हो गई है।

आरोपी

राष्ट्रपति भवन में कुक है आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी राष्ट्रपति भवन में कुक का काम करता है। वहीं पीड़िता अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पीड़िता से एक साल पहले दोस्ती हुई थी। कुछ समय बाद आरोपी ने महिला से शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब पीड़ित महिला के पूछने पर वह शादी से मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।