Page Loader
प्रयागराज: महाकुंभ में एक और हादसा, पीपा का पुल टूटने से कई श्रद्धालु दबे
प्रयागराज में टूटा गंगा नदी पर बना पीपा का पुल

प्रयागराज: महाकुंभ में एक और हादसा, पीपा का पुल टूटने से कई श्रद्धालु दबे

Jan 31, 2025
04:40 pm

क्या है खबर?

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में एक और बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार दोपहर संगम क्षेत्र से बाहर फाफामऊ इलाके में गंगा नदी पर बना पीपा का पुल अचानक टूट गया। इससे कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम क्षेत्र में भगदड़ मचने से भी 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

हादसा

गंगा नदी पर बना है पुल

पुलिस ने बताया कि यह हादसा संगम स्थल से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर फाफामऊ में हुआ है। इस रास्ते से लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ के श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। यहां गंगा नदी पर बना एक दो लेन का पुल बना है। महाकुंभ को देखते हुए प्रशासन ने 2 लेन के पुल से सटाकर पीपा का पुल बनवाया है। इसके अलावा एक स्टील ब्रिज बनाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है।

दावा

पुल की मरम्मत करने का किया दावा

फिलहाल फाफामऊ में हुए हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड का दावा है कि पुल की मरम्मत कर उसे ठीक कर लिया गया है और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स यह साफ कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि कई लोग दब गए हैं। यहां पर पुलिस-प्रशासन का कोई व्यक्ति नहीं है। प्रयागराज के छात्र मदद कर रहे हैं।

भगदड़

संगम नोज पर भगदड़ में 30 की मौत

मौनी अमावस्या पर करीब 5 से 8 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने के लिए महाकुंभ पहुंचे थे। 29 जनवरी तड़के 2 बजे संगम नोज पहुंचने के चक्कर में भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से अधिक घायल हो गए। इसकी पुष्टि प्रशासन ने घटना के 12 घंटे बाद की। भगदड़ में सैकड़ों लोग अपने परिजनों से बिछड़ गए। हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त फैसले लिए हैं।