प्रज्ञा ठाकुर को दाऊद इब्राहिम के भाई की गैंग से मिली हत्या की धमकी, FIR दर्ज
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले खुद की पहचान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की गैंग के सदस्य के रूप में की है। सांसद ने देर रात टीटी नगर पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
प्रज्ञा ठाकुर को व्हाट्सऐप कॉल के जरिए मिली धमकी
थानाप्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि शुक्रवार रात को किसी ने उनके नंबर पर व्हाट्सऐप कॉल करते हुए कहा, "जल्द ही तुम्हारी हत्या होगी, हमें इसकी सूचना देनी थी तो दे दी।" इस दौरान उसने खुद को दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की गैंग के सदस्य बताया। थानाप्रभारी ने बताया कि सांसद ने शिकायत के साथ फोन पर बात करने की वीडियो रिकॉर्डिंग भी भेजी है।
वर्तमान में कहां है इकबाल कासकर?
बता दें इकबाल कासकर 2017 में दर्ज किए गए जबरन उगाही के तीन मामलों के कारण जेल में बंद है। इन मामलों में कासकर पर मकोका लगा है। वह भाई दाऊद के साथ मिलकर उसकी गतिविधियां संचालित करता है। उसका नेटवर्क मुंबई में फैला है।
आरोपी ने क्या बताया हत्या करने का कारण?
सांसद प्रज्ञा ठाकुर की ओर से भेजी गई वीडियो रिकॉर्डिंग में उन्हें धमकी देने वाले से बात करते हुए सुना जा सकता है। सांसद के हत्या करने का कारण पूछने पर उसने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलने और मुसलमानों को टार्गेट बनाने को लेकर उनकी हत्या की जाएगी। इस दौरान सांसद से उसके नशे में होने की बात भी पूछी, लेकिन उसने कहा कि जब उनकी हत्या होगी तो सब पता चल जाएगा।
प्रज्ञा ठाकुर के कार्यकर्ताओं ने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग
पुलिस ने किन धाराओं में दर्ज किया मामला?
थानाप्रभारी रघुवंशी ने बताया कि सांसद की शिकायत और उनके द्वारा भेजी गई वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 506 (आपराधिक धमकी देना) और 507 (नाम और पता छुपाकर अपराध की धमकी देना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि व्हाट्सऐप पर आए नंबरों के आधार पर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उसे जल्द ही दबोच लिया जाएगा।
प्रज्ञा ठाकुर ने किया था नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन
बता दें कि हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर उनका बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि भारत हिंदुओं का देश है। विधर्मियों ने हमेशा ऐसा ही किया है। हिंदू देवी-देवताओं पर फिल्म बनाकर गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सनातन जिंदा रहेगा और उसे जीवित रखना उनकी जिम्मेदारी है। धमकी के पीछे इस बयान को भी कारण माना जा रहा है।
प्रज्ञा ठाकुर को कई बार मिल चुकी है धमकी
बता दें कि पहली बार नहीं है जब प्रज्ञा ठाकुर को धमकी मिली है। उन्हें सांसद बनने के बाद से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। गत 7 फरवरी को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर अज्ञात आरोपितों ने अश्लील कॉल और मैसेज किए थे। इस मामले में भी टीटी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपितों को राजस्थान के भरतपुर जिले की सीकरी थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया था।