
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया दरोगा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भ्रष्टाचार रोधी विभाग की टीम ने एक दरोगा को 25,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी को रंगे हाथ दबोचा गया। आरोपी पुलिसकर्मी का नाम प्रदीप पांडेय बताया जा रहा है। वह लखनऊ के बक्शी के तालाब (BKT) थाने में उप निरीक्षक (SI) पद पर तैनात हैं।
टीम ने पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपी को मौके से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, दरोगा ने एक जमीनी विवाद में पीड़ित पक्ष से रिश्वत की मांग की थी और उसे कुछ रिश्वत मिल भी गई थी। इसके बाद पीड़ितों ने भ्रष्टाचार रोधी विभाग से शिकायत की, जिसके बाद बाकी के 13,000 रुपये देने के बहाने दरोगा को पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि दरोगा के खिलाफ जानकीपुरम थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में पीड़ित पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
दरोगा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाती टीम
लखनऊ पुलिस स्पेशल...
— Suraj Shukla (@suraj_livee) June 13, 2023
SI प्रदीप पांडेय को 25 हज़ार रु की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार..!! pic.twitter.com/wv1ILwRTDr