पंजाब: मुख्यमंत्री के बेटे की शादी में कई पुलिसकर्मियों ने किया नशा, DGP से शिकायत
क्या है खबर?
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे की शादी के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों के नशे में होने की बात सामने आई है।
दरअसल, विभाग के एक बड़े अधिकारी ने पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर बताया है कि शादी के समारोह में कई वर्दीधारी पुलिसकर्मियों ने शराब पी हुई थी। इसके अलावा पत्र में कई सुरक्षा खामियों का भी जिक्र किया गया है।
इस मामले में कई पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है।
पत्र
संगीत कार्यक्रम की सुरक्षा में भी पाई गई खामी
बीते रविवार को मुख्यमंत्री चन्नी के बेटे नवजीत सिंह की मोहाली के एक गुरुद्वारा में सिमरनधीर कौर के साथ शादी हुई थी।
पत्र में लिखा गया है कि शादी से पहले 8 अक्टूबर को संगीत कार्यक्रम के दौरान भी सुरक्षा खामी देखी गई थी।
पुलिस अधिकारी ने DGP को बताया है कि गेट पर चेकिंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी और कई हथियारबंद पुलिसकर्मी बिना चेकिंग के अंदर चले गए, जो सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक है।
लापरवाही
मौज-मस्ती करते दिखीं ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी
पुलिस अधिकारी ने लिखा है कि सादे कपड़ों में तैनात की गई महिला पुलिसकर्मी कार्यक्रमों में शामिल और समूह बनाकर खाना खा रही थीं। राजपत्रित रैंक का एक पुलिस अधिकारी किसी मंत्री के पैर छू रहा था, जो चर्चा का विषय रहा।
कार्यक्रम में शामिल होने आए नेताओं और अधिकारियों के गाड़ी से उतरने की जगह कोई CCTV कैमरा नहीं लगाया गया था, जिससे कोई भी नेता के भेष बनाकर अंदर जा सकता था।
कार्रवाई
चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
पत्र में DGP को बताया गया है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाए गए कमांडो अपने फोन पर वीडियो देखने में व्यस्त थे और कई सुरक्षाकर्मी शराब पीते पाए गए थे। प्रवेश द्वार पर तैनात किए पुलिसकर्मी भी कार्यक्रम खत्म होने से पहले ड्यूटी छोड़कर निकल चुके थे। लापरवाही का फायदा उठाते हुए कई अनाधिकृत व्यक्ति भी मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में घुस गए थे।
जागरण के मुताबिक, ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित हुए हैं।
आरोप
पुलिसकर्मियों पर मेहमानों से बदसलूकी का आरोप
निलंबित पुलिसकर्मियों में CIA इंचार्ज सुखबीर सिंह, हवलदार जसकरण सिंह, हवलदार दर्शन सिंह और सिपाही सतबीर सिंह शामिल है। सुखबीर सिंह की ड्यूटी अनाधिकृत लोगों को अंदर जाने से रोकना थी, लेकिन वो इसमें असफल रहे वहीं बाकी तीनों कर्मचारी कथित तौर पर शराब पीकर समारोह में गए थे।
कुछ पुलिसकर्मी डांस फ्लोर पर डांस भी कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि निलंबित पुलिसकर्मियों ने समारोह में आए मेहमानों के साथ भी बदसलूकी की थी।
जानकारी
दो महीने में पूरी होगी जांच
पंजाब पुलिस ने निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है और इसका नेतृत्व IPS सरताज सिंह चहल को सौंपा गया है। दो महीने में यह जांच पूरी होगी और हर दो सप्ताह बाद DGP कार्यालय में रिपोर्ट भेजी जाएगी।