मुंबई: होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला कलाकारों को बचाया गया
मुंबई पुलिस ने अंधेरी इलाके में एक तीन सितारा होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक 29 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की समेत तीन महिलाओं को बचाया है। ये तीनों एक्ट्रेस हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने गुरुवार को होटल पर छापामारी कर यह कार्रवाई की। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
टूर एंड ट्रैवल एजेंसी की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट
अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग समेत तीन महिलाओं को बचाया गया, जिन पर वेश्यावृत्ति के लिए दबाव डाला जा रहा था। सोशल सर्विस ब्रांच के इंस्पेक्टर संदेश रेवाले ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम प्रिया शर्मा है और वह कांदीवाली पूर्व में एक टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी चलाती है। साथ ही वह अनैतिक कार्यों में भी शामिल रही है। रेवले ने कहा कि शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फिल्मों और धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं बचाई गईं महिलाएं
सेक्स रैकेट से बचाई गई महिलाओं के बारे में बताते हुए रेवले ने कहा कि इनमें से एक महिला गायक और अभिनेत्री हैं और वह 'सावधान इंडिया' टीवी शो में काम कर चुकी है। दूसरी महिला ने मराठी फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है, जबकि नाबालिग लड़की कई वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी है। पुलिस की एक टीम को ग्राहक बनाकर होटल भेजा गया, जहां वो लड़की भेजने वालों से मिली। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की।
15 जनवरी को हुआ था दूसरे रैकेट का भंडाफोड़
इससे एक दिन पहले यानी 15 जनवरी को भी पुलिस ने एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में एक कास्टिंग डायरेक्टर की गिरफ्तारी हुई थी, जो महिलाओं को फिल्म में रोल का झांसा देकर वेश्यावृत्ति में धकेल देता था।