
इंदौर: सही तरह से मास्क नहीं पहनने पर पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक को बेहरमी से पीटा
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस का हैवानियत भरा चेहरा सामने आया है। यहां के परेदसीपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों ने महज सही तरह से मास्क नहीं लगाने को लेकर एक ऑटो रिक्शा चालक की सरेराह बेहरमी से पिटाई कर दी।
इस दौरान उसका 11 वर्षीय बेटा पिता को छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक नहीं सुनी।
बाद में सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
प्रकरण
पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक को अस्पताल जाने समय रोका
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार ऑटो रिक्शा चालक कृष्णा कुंजीर मंगलवार को अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ अपने बीमार पिता से मिलने अस्पताल जा रहा था।
उसी दौरान परदेसीपुर थाने के कांस्टेबल महेश प्रजापति और गोपाल जाट ने उन्हें रोक लिया।
इस दौरान उन्होंने कृष्णा से सही तरह से मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह अपने बीमार पिता से मिलने अस्पताल जा रहा है। इस पर पुलिसकर्मी उसे थाने ले जाने लग गए।
मारपीट
थाने जाने से मना करने पर पुलिसकर्मियों ने की मारपीट
कृष्णा के थाने जाने से इनकार करने पर दोनों पुलिसकर्मी गुस्से से आग बबूला हो गया। इस दौरान दोनों ऑटो चालक कृष्णा को सड़क पर पटककर बेहरमी से मारपीट करना शूर कर दिया।
इस दौरान कृष्णा का बेटा दोनों पुलिसकर्मियों से अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। इस दौरान अन्य लोग भी पुलिसकर्मियों को उसे छोड़ने के कहते रहे। इसके बाद वह उसे पकड़कर थाने ले गए।
जानकारी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
घटना दौरान किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पुलिसकर्मी सरेराह कृष्णा को सड़क के बीच पटककर मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान लोगों की भीड़ भी जमा रहती है।
कार्रवाई
वीडियो वायरल के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर पूर्व के पुलिस अधीक्षक (SP) आशुतोष बागरी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके अलावा मामले की जांच परदेशीपुरा CSP निहित उपाध्याय को सौंपी है।
उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। पुलिसकर्मियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मामले में पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों का बचाव भी किया है।
सफाई
ऑटो चालक ने पुलिसकर्मियों को उकसाया- SP
SP बागरी ने बताया कि ऑटो चालक ने दोनों पुलिसकर्मियों को उकसाया था। इसके कारण यह घटना घटित हुई है। पुलिसकर्मियों ने जब कृष्णा को रोका तो उसने अभद्रता की और एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद आगे की घटना हुई।
उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में शुरुआती घटना को नहीं दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले उस हिस्से को हटाया गया है। इसकी भी जांच की जा रही है।
जानकारी
ऑटो चालक की है आपराधिक पृष्ठभूमि- SP
SP बागरी ने बताया कि ऑटो चालक आपराधिक पृष्ठभूमि का है। उसके खिलाफ चाकूबाजी के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस एक मामले में पूछताछ करने के लिए उसे अपने साथ ला रही थी। उस दौरान उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर दी।