Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में श्रीलंका दौरे पर जाएंगे, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में श्रीलंका दौरा करेंगे (फाइल तस्वीर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में श्रीलंका दौरे पर जाएंगे, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

लेखन गजेंद्र
Mar 05, 2025
02:51 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अप्रैल में श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे। यह दौरा सम्भवतः 5 अप्रैल के आसपास हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी को यात्रा का निमंत्रण श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने पिछले साल दिसंबर में दिया था। तब श्रीलंकाई राष्ट्रपति नई दिल्ली की अपनी 2 दिवसीय यात्रा पर आए थे। यह राष्ट्रपति दिसानायके की सितंबर 2024 में निर्वाचित होने के बाद पहली विदेश यात्रा थी।

दौरा

संपर्क और आर्थिक समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तैयारी विदेश मंत्रालय ने शुरू कर दी है। इस यात्रा में संपर्क और आर्थिक समेत कई मुद्दों को उठाया जाएगा। बता दें कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति के दौरे पर भारत ने 7 पूरी हो चुकी लाइन ऑफ क्रेडिट परियोजनाओं के लिए 2 करोड़ डॉलर (173 करोड़ रुपये) के भुगतान को अनुदान में बदलने की घोषणा की थी। इससे श्रीलंका का कर्ज का बोझ काफी हद तक कम हो गया था।

यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल में कई बार जा चुके हैं श्रीलंका

भारत की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति दिसानायके ने आश्वासन दिया था कि वह श्रीलंका की भूमि का उपयोग कभी भी भारतीय हित को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं होने देंगे। उनकी यह टिप्पी हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर भारत की चिंता के लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बता दें कि नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद कई बार श्रीलंका जा चुके हैं। उन्होंने 2015, 2017 और 2019 में कोलंबो दौरा किया था।