Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले के तहत बांटे 51,000 नियुक्ति पत्र, अर्धसैनिक बलों में मिली नौकरियां
प्रधानमंत्री ने बांटे 51,000 नियुक्ति पत्र (तस्वीर: एक्स/@BJP4India)

प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले के तहत बांटे 51,000 नियुक्ति पत्र, अर्धसैनिक बलों में मिली नौकरियां

लेखन गजेंद्र
Aug 28, 2023
02:36 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय रोजगार मेले के तहत 51,000 नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने युवाओं को अमृतरक्षक कहते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा, "मैंने आपको अमृतरक्षक इसलिए कहा है क्योंकि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ नागरिकों की भी रक्षा करेंगे। इसलिए आप इस अमृतकाल के जन और अमृतरक्षक भी हैं।"

संबोधन

अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए 13 स्थानीय भाषाओं में हो रही परीक्षा- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में हमने कई बड़े बदलाव किए हैं। आवेदन से चयन की प्रक्रिया में तेजी आई। अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा अब 13 स्थानीय भाषाओं में हो रही है, जबकि पहले हिंदी और अंग्रेजी का विकल्प था।" बता दें कि नवनियुक्त कर्मी अर्धसैनिक बल समेत गृह मंत्रालय के विभिन्न संगठनों में तैनाती होंगे। रोजगार मेले का आयोजन देश के 45 स्थानों पर किया गया।

ट्विटर पोस्ट

भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलावों की जानकारी देते प्रधानमंत्री मोदी