LOADING...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरानी तस्वीरें साझा कर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की शुरूआत की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर की पुरानी तस्वीर साझा की (फाइल तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरानी तस्वीरें साझा कर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की शुरूआत की घोषणा की

लेखन गजेंद्र
Jan 08, 2026
11:00 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के प्रभास पाटन में बने पहले ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर के स्वाभिमान पर्व के शुरूआत की घोषणा की। मंदिर पर हुए विदेशी आक्रमण के 1,000 साल पूरे होने पर मोदी ने कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वर्ष 2001 के कार्यक्रम की यादें शामिल हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर वे सोमनाथ मंदिर जा चुके हैं तो उससे जुड़ी तस्वीरें #SomnathSwabhimanParv के साथ साझा कर सकते हैं।

बयान

हमले हमारी शाश्वत आस्था को डिगा नहीं सके- मोदी

मोदी ने एक्स पर लिखा, 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का आज से शुभारंभ हो रहा है। जनवरी 1026 में सोमनाथ मंदिर ने अपने इतिहास का पहला आक्रमण झेला था। साल 1026 का आक्रमण और उसके बाद हुए अनेक हमले भी हमारी शाश्वत आस्था को डिगा नहीं सके। बल्कि इनसे भारत की सांस्कृतिक एकता की भावना और सशक्त हुई और सोमनाथ का बार-बार पुनरोद्धार होता रहा। ये अवसर, उन सपूतों को स्मरण करने का पर्व है, जिन्होंने सिद्धांतों-मूल्यों से समझौता नहीं किया।'

याद

2001 का वर्ष याद किया

प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अक्टूबर, 2001 का दिन याद करते हुए लिखा कि उस साल 1951 में पुनर्निर्मित सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन के 50 साल होने का उत्सव मनाया गया था। मोदी ने लिखा कि 1951 में का ऐतिहासिक समारोह तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की मौजूदगी में हुआ था। उन्होंने 2001 के इस कार्यक्रम में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और गृह मंत्री आडवाणी की तस्वीरे भी साझा की हैं।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने साझा की तस्वीरें

Advertisement

दौरा

10 जनवरी को गुजरात जाएंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी को 3 दिवसीय गुजरात दौरा करेंगे। वे 11 जनवरी को सोमनाथ मंदिर जाएंगे और स्वाभिमान पर्व में शामिल होने के साथ स्वाभिमान यात्रा भी निकालेंगे। एक किलोमीटर लंबी यात्रा में 108 घोड़े शामिल होंगे। इसके बाद राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे। मोदी साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे, जिसका जीर्णोद्धार चल रहा है। 12 जनवरी की सुबह मोदी अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

Advertisement