प्रधानमंत्री मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को देंगे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की बागडोर
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक अनूठी पहल की घोषणा की है।
वह एक्स और इंस्टाग्राम सहित अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की बागडोर एक दिन के लिए प्रेरणादायी महिलाओं के एक चुनिंदा समूह को सौंपेंगे।
इसका पहल का उद्देश्य उन महिलाओं की उपलब्धियों और अनुभवों को लोगों के सामने उजागर करना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मंच भले ही मेरा हो, लेकिन कहानियां, उपलब्धियां और चुनौतियां उनकी होंगी।"
पुनरावृत्ति
प्रधानमंत्री मोदी पहले भी उठा चुके हैं ऐसा कदम
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की पहल की गई है। 2020 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग क्षेत्रों की 7 प्रमुख महिलाओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट दिए थे।
एक्स और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स के साथ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेताओं में से एक हैं।
उनकी यह पहल महिलाओं को सशक्त मंच प्रदान करती हैं।
आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी ने किया मोटापे के खिलाफ कदम उठाने का आह्वान
महिला दिवस पहल के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अन्य जरूरी मुद्दों पर भी बात की।
उन्होंने भारत में मोटापे के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान दोहराया और कहा कि 8 में से एक व्यक्ति मोटापे से पीड़ित है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे बच्चों में मोटापे के मामलों में चार गुना वृद्धि को लेकर विशेष रूप से चिंतित हैं और उन्होंने नागरिकों से तेल की खपत में 10 प्रतिशत की कटौती का आग्रह किया है।