Page Loader
PUBG के आदी बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी की सलाह, कहीं रोबोट तो नहीं बना रही तकनीक

PUBG के आदी बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी की सलाह, कहीं रोबोट तो नहीं बना रही तकनीक

संपादन Manoj Panchal
Jan 29, 2019
04:00 pm

क्या है खबर?

बेहद लोकप्रिय मोबाइल गेम PUBG खेलने वाले बच्चों और युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जरूरी सलाह दी है। गेम पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें खुद से यह पूछने की जरूरत है कि तकनीक बच्चों को रोबोट बना रही है या इंसान बना रही है। प्रधानमंत्री ने यह बात परीक्षा मौसम से पहले बच्चों और मां-बाप के साथ बातचीत के अपने कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' के दौरान कही।

PUBG गेम

बेहद चर्चित है PUBG

PUBG दुनियाभर में बेहद चर्चित है। 2018 में लॉन्च हुए गेम के अब तक 20 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं। गेम के हिंसक स्वभाव और इसके बच्चों पर प्रभाव को लेकर खूब विवाद होता है। भारत में गेम के बढ़ते चलन के साथ यह चिंता भी बढ़ती जा रही है। इसी चिंता से ग्रसित नौवीं कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र की मां ने प्रधानमंत्री से अपने बच्चे को ऑनलाइन गेम से दूर करने के लिए उपाय पूछ डाला।

ऑनलाइन गेम

एक परेशान मां की व्यथा

असम की मधुमिता सेन गुप्ता ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से पूछा, "पहले मेरा बेटा पढ़ाई में बहुत अच्छा था, शिक्षक उसकी तारीफ करते थे। लेकिन पिछले कुछ समय से ऑनलाइन गेम्स की ओर उसका झुकाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है, जिसके कारण उसकी पढ़ाई पर फर्क पड़ रहा है।" हिला ने कहा कि उसने अपने बेटे को समझाने की खूब कोशिश की लेकिन असफल रही। उसने प्रधानमंत्री से इस स्थिति को संभालने के लिए मार्गदर्शन करने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी

'PUBG वाला है क्या'

सवाल के बाद प्रधानमंत्री ने महिला से जैसे ही पूछा, PUBG वाला है क्या, वहां पर मौजूद लोग जोर से हंसने लगे। उन्होंने कहा कि तकनीक ही समस्या है और तकनीक ही समाधान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह खुद तकनीक को बहुत शक्तिशाली मानते हैं, लेकिन हर चीज के दो पक्ष होते हैं। उन्होंने आगे कहा, "अगर तकनीक हमें और हमारी सोच को सिकोड़ रही है तो जीवन को बहुत बड़ा नुकसान है। तकनीक से हमारा विस्तार होना चाहिए।"

PUBG प्रतिबंध

देश में उठती रहती है PUBG पर प्रतिबंध की मांग

जानकारी के अनुसार पिछले साल दिसंबर में चीन ने PUBG को प्रतिबंधित कर दिया था। भारत में भी प्रतिबंध की मांग लगातार उठती रहती हैं। मोदी के गृहराज्य गुजरात के स्कूलों में गेम पर पहले से ही प्रतिबंध है। जम्मू-कश्मीर के छात्रों के एक संगठन ने भी इसे खराब परीक्षा परिणाम का जिम्मेदार मानते हुए प्रतिबंध लगाने की मांग की है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) भी देशभर में गेम पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दे चुका है।

PUBG

क्या है PUBG?

प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्‍बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्‍बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और किश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।