प्रधानमंत्री मोदी का निर्देश- घर से काम करना बंद कर समय पर ऑफिस पहुंचे मंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को कामकाज से जुड़ी एक खास सलाह दी है। नई सरकार द्वारा कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को मंत्रियों के साथ पहली बैठक में मोदी ने उनसे समय पर ऑफिस पहुंचने और घर से काम नहीं करने की सलाह दी है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों से नए मंत्रियों को कामकाज सीखाने को भी कहा है। इस बैठक में उन्होंने सरकार के कामकाज को लेकर कई अन्य मुद्दों पर भी बात की।
राज्यमंत्री के साथ मिलकर काम करें कैबिनेट मंत्री- प्रधानमंत्री मोदी
समय पर ऑफिस आने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रियों को समय पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में मौजूद मंत्रियों से कहा कि कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री के साथ फाइलें साझा करें, इससे उत्पादकता बढ़ेगी। वहीं फाइलों को जल्दी मंजूरी देने के लिए उन्होंने कैबिनेट और राज्यमंत्री को साथ बैठकर फैसला लेने को कहा। उन्होंने कहा कि दोनों मंत्री साथ बैठकर प्रस्तावों पर फैसला ले सकते हैं।
समय पर ऑफिस पहुंचने की सलाह
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मंत्रियों को घर से काम करने की बजाय नियमित ऑफिस आना चाहिए। इसके साथ-साथ उन्हें पार्टी के सांसदों और आम लोगों से मुलाकात करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसदों और मंत्रियों में ज्यादा फर्क नहीं है। बैठक के दौरान उन्होंने सभी मंत्रालयों द्वारा तैयार की जानी पंच-वर्षीय योजनाओं के बारे में बात की। इस दौरान कई कैबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों के कामकाज से जुड़ी प्रेजेंटेशन दी।
शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं प्रधानमंत्री
लगातार दूसरी बार पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत की। पहले कार्यकाल में काम करने के लिए अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता अगले पांच सालों में देश के लोगों की ईज ऑफ लिविंग (जीवन की सुगमता) सुधारने की है। उन्होंने अधिकारियों से हर मंत्रालय के लिए लोगों की उम्मीदों का ध्यान रखते हुए पंच-वर्षीय योजना तैयार करने को कहा था।
लोग अपने लिए बेहतर जीवन चाहते हैं- प्रधानमंत्री मोदी
लोक कल्याण मार्ग पर अपने आवास में शीर्ष अधिकारियों के साथ बात करते हुए मोदी ने कहा लोकसभा चुनावों में मिला जनादेश मौजूदा स्थिति में बदलाव के लिए है और लोग अपने लिए बेहतर जीवन चाहते हैं। इसलिए सभी मंत्रालयों को लोगों की ईज ऑफ लिविंग में सुधार करने के लिए कदम उठाने चाहिए। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह और ने भी हिस्सा लिया था।