प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम को फोन कर दी टी-20 विश्व कप जीत की बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार रात को टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को फोन कर इस यादगार जीत की बधाई दी है। PTI के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी और विराट कोहली की शानदार पारी की भी तारीफ की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जीत में खिलाड़ियों के योगदान की भी सराहना की
प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कॉल पर अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या की अहम भूमिका और सीमा रेखा पर सूर्यकुमार यादव के शानदार कैच की भी सराहना की। उन्होंने मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए कोच राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया। बता दें कि इस विश्व कप जीत के साथ द्रविड का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया है।
टी-20 विश्व कप जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी का सार्वजनिक संदेश
भारतीय टीम से फोन पर बात करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर भी एक बधाई संदेश पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "चैंपियंस! हमारी टीम स्टाइल में टी-20 विश्व कप घर लेकर आई है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। यह मैच ऐतिहासिक था।" उन्होंने एक वीडियो संदेश में 1.40 करोड़ भारतीयों की ओर से जीत पर गर्व जताते हुए कहा कि भारत न केवल विश्व कप जीता, बल्कि भारत के गांवों और समुदायों का दिल भी जीता है।
भारत ने ऐसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत
भारत ने ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में खेले गए रोमांचक फाइनल में प्रोटियाज टीम को 7 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही भारत में 11 सालों से चला रहा ICC ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के 76 रन की बदौलत 176/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारत ने हार्दिक पांड्या की दमदार गेंदबाजी से आखिरी ओवर में 16 रन का बचाव कर खिताब जीत लिया।