Page Loader
राजस्थान में 2 दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, कर रहे हैं ये मांग
राजस्थान में 2 दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

राजस्थान में 2 दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, कर रहे हैं ये मांग

Mar 10, 2024
10:07 am

क्या है खबर?

अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो अगले 2 दिन तक आपको पेट्रोल-डीजल की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। दरअसल, राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने आज (10 मार्च) सुबह 6 बजे से लेकर अगले 48 घंटों तक हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल के माध्यम से एसोसिएशन राज्य में तेल की ऊंची कीमतों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता है। एसोसिएशन का कहना है कि VAT (वैल्यू एडेड टैक्स) के कारण उन्हें नुकसान हो रहा है।

मांग

एसोसिएशन की क्या-क्या मांगें हैं?

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप बागड़िया ने कहा कि सरकार से लंबे समय से VAT कम करने की मांग की जा रही है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। राजस्थान में पेट्रोल पड़ोसी राज्यों की तुलना में महंगा बिक रहा है। दूसरी मांग है कि राज्य में पिछले 7 सालों से डीलर का कमीशन नहीं बढ़ा है। इसके कारण राज्य के कई पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर है।

कीमत

राजस्थान में पड़ोसी राज्यों से महंगा है तेल

बागड़िया ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस के समय पेट्रोल के दाम पर VAT बढ़ाया था, जिसे अब तक वापस नहीं लिया गया है। बता दें कि राजस्थान में पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत के साथ 1.5 रुपये रोड डेवलेपमेंट सैस लिया जा रहा है, वहीं डीजल पर 19.30 प्रतिशत VAT के साथ 1.75 प्रति लीटर सैस वसूला जा रहा है। इसके चलते राज्य में पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात की तुलना में पेट्रोल-डीजल महंगे हैं।