
आगे भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें लोग- योगी आदित्यनाथ
क्या है खबर?
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आगे भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहने को कहा है।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन में लोगों से रविवार के दिन जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था।
इसके तहत लोगों से रविवार सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक घरों में रहने की अपील की गई थी।
बयान
योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात
रविवार को लोगों से जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "राज्य में अभी तक 25 मामले सामने आ चुके हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इन मामलों की संख्या बढ़नी नहीं चाहिए। इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि वो जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं। अगर जरूरत पड़ी तो लोगों को ऐसे और जनता कर्फ्यू और खुद को लोगों से अलग रखने के लिए तैयार रहना चहिए।
जानकारी
जनता कर्फ्यू को सोशल डिस्टैंसिंग की अच्छी पहल मान रहे विशेषज्ञ
कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। इसलिए लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग की सलाह दी जाती है। विशेषज्ञ जनता कर्फ्यू को सोशल डिस्टैंसिंग की एक अच्छी पहल मान रहे हैं।
राहत
मजदूरों को आर्थिक सहायता देगी योगी सरकार
कोरोना वायरस के फैले प्रकोप के बीच योगी सरकार ने शनिवार को दिहाड़ी और मनरेगा श्रमिकों को मदद देने के लिए राहत पैकेज की घोषणा की थी।
इसके तहत राज्य के 1.5 करोड़ श्रमिकों को राशन और आर्थिक सहायता दी जाएगी।
साथ ही सरकार प्रदेश के सभी BPL परिवारों को राशन दुकानों से 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल मुफ्त में देगी। इसके अलावा सभी लाभार्थियों को अप्रैल-मई की पेंशन भी अप्रैल में ही दे दी जाएगी।
कहर
भारत में छह जानें ले चुका है कोरोना वायरस
भारत में कोरोना के कारण अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 320 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। महाराष्ट्र इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं। यहां महामारी के कारण दो जानें जा चुकी हैं और 74 लोग इससे संक्रमित हैं।
दुनिया की बात की जाए तो यह महामारी 180 से ज्यादा देशों में दो लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है और 13,000 से ज्यादा लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं।