टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए लोगों ने करा दी मानसिक विक्षिप्त लोगों की शादी
क्या है खबर?
ओडिशा के बालासोर जिले से लोगों की असंवेदनशीलता का मामला सामने आया है।
यहां कुछ लोगों ने टिक-टॉक वीडियो शूट करने के लिए मानसिक विक्षिप्त पुरुष और महिला की शादी करवा दी।
सिर्फ इतना ही नहीं, लोगों ने उन्हें माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया। लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर अपलोड भी किया, लेकिन जिन दो लोगों की शादी हुई थी, उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं था।
मामला
कहां का है मामला?
यह मामला ओडिशा के बालासोर जिले का है। यहां के बाहनगर खंड में लोगों ने मानसिक विक्षिप्त पुरुष और महिला की शादी करवा दी।
महिला और पुरुष दोनों एक ही इलाके में रहते हैं। लोगों ने इन्हें इकट्ठा किया इन्हें एक-दूसरे को वरमाला पहनाने को कहा।
घटना से अनजान इन दोनों लोगों ने एक-दूसरे को वरमाला पहना दी। इसके बाद लोगों ने इन्हें कॉलोनी में घुमाया और इसका वीडियो टिक-टॉक ऐप पर अपलोड कर दिया।
घटना
जिनकी शादी हुई, उन्हें पता ही नहीं
जिस महिला और पुरुष की शादी करवाई गई, उन्हें घटना के बारे में कुछ पता नहीं चला। वो बस कैमरा देखकर मुस्कुराते रहे।
जिस पुरुष की शादी करवाई गई, वह बाहनगर के गोपाल बाजार में एक मिठाई की दुकान पर काम करता है।
वहीं महिला भी उसी इलाके में घूमती रहती है। उसे अकसर बाजार में घूमते देखा जाता है।
दोनों को देखकर कुछ लोगों को शरारत सूझी और उन्होंने इनकी शादी कराने की योजना बना डाली।
जानकारी
पुलिस को नहीं मामले की जानकारी
जब इस घटना को लेकर जिले के SP से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। SP जुगल किशोर बानोथ ने कहा कि पुलिस को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है और उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।