चेन्नई: बाढ़ के बीच सड़क पर मछलियां पकड़ रहे लोग, देखें वीडियो
चक्रवात 'मिचौंग' के कारण हुई भारी बारिश ने तमिलनाडु के चेन्नई समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं। सड़कें पानी से लबालब हैं। इस बीच चेन्नई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर मछली पकड़ता दिख रहा है। यह मछली काफी बड़ी है, जिसे संभालना भी मुश्किल दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति सड़क पर भरे पानी से मछली निकाल रहा है।
बारिश से चेन्नई में 8 लोगों की हुई मौत
चक्रवात के कारण बारिश से चेन्नई में 8 लोगों की मौत हुई है। बारिश की वजह से चेन्नई हवाई अड्डे की हवाई पट्टी पर जलभराव हो गया, जिससे 1,000 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। 2 दिनों में चेन्नई में 400 से 500 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और इसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रशासन ने आज भी यहां स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। चक्रवात अब आंध्र प्रदेश पहुंच गया है।