दिल्लीः चांदनी चौक के मंदिर में तोड़फोड़, जानें कैसे शुरू हुआ सांप्रदायिक तनाव
क्या है खबर?
दिल्ली के चांदनी चौक के लाल कुआं इलाके में स्कूटर पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद सांप्रदायिक तनाव में बदल गया।
सोमवार को हिंदू और मुस्लिम निवासियों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी और हिंसा के आरोप लगाए।
पुलिस ने बताया कि पार्किंग विवाद में शामिल दो लोग आस मोहम्मद और संजीव गुप्ता को चोटें आई हैं।
वहीं घटनास्थल पर फोटो ले रहे एक हिंदी अखबार के फोटो जर्नलिस्ट को भी चोट लगी है।
सुरक्षा
कड़े किए गए सुरक्षा इंतजाम
किसी भी तनाव की आशंका को देखते हुए इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है।
सोमवार को घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस के एक हजार जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी दंगा-रोधी उपकरणों के साथ तैनात किया गया था।
पुलिस ने मुख्य सड़क की बैरिकेडिंग की हुई है। दिल्ली की मशहूर हार्डवेयर मार्केट के तौर पर जानी जाने वाले इलाके की दुकानें बंद रहीं और लोगों को स्थिति नियंत्रित होने तक घर में रहने को कहा गया है।
घटना
मंदिर पर फेंके गए पत्थर
पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर यह अफवाह फैली कि एक परिवार ने धर्म विशेष के युवक की हत्या कर दी है।
यह खबर फैलने के बाद कुछ लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया।
इसके बाद लोगों ने इकट्ठा होकर मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले लोगों का पीछा कर उन पर हमला किया।
मंदिर के पास लगे CCTV कैमरा में दिख रहा है कि कुछ लोग मंदिर में ईंटें और पत्थर फेंक रहे हैं।
FIR
पुलिस ने दर्ज की FIR
हिंदुस्तान टाइम्स ने सेंट्रल दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह रंधावा के हवाले से बताया कि CCTV फुटेज को देखकर इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पार्किंग विवाद के मामले में हौज काजी पुलिस थाने में क्रॉस-FIR दर्ज की गई है।
वहीं मंदिर में तोड़फोड़ करने और इससे हुई हिंसा के मामले में एक अलग FIR दर्ज की गई है।
आरोप
गुप्ता के परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवाद सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ। हालांकि, दोनों पक्षों को लेकर इस बारे में अपने-अपने नजरिए हैं।
गुप्ता की पत्नी बबीता के मुताबिक, जब गुप्ता ने मोहम्मद को स्कूटर खड़ा करने से रोका तो मोहम्मद ने उन्हें गालियां दीं और कुछ देर बाद वह 20-25 लोगों को लेकर आ गया।
हाथ में डंडे लिए ये लोग गुप्ता के घर में घुसे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
जानकारी
गुप्ता के परिवार के आरोप
बबीता ने बताया कि जब उन्होंने और उनके बच्चों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। बबीता ने कहा कि इन लोगों ने उनकी 80 वर्षीय सास को भी नहीं बख्शा।
आरोप
मोहम्मद के पड़ोसियों ने गुप्ता पर लगाया मारपीट का आरोप
हालांकि, मोहम्मद के पड़ोसियों ने बताया कि गुप्ता के परिजनों और कुछ दूसरे लोगों ने मोहम्मद के साथ मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया, जबकि मोहम्मद ने 10 मिनट में अपना स्कूटर हटाने की बात कही थी।
उन्होंने बताया कि थाने में यह मामला सुलझा लिया गया था, लेकिन कुछ बाहरी लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर मामले को सांप्रदायिक रंग दे दिया।
इलाके के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य अली ने कहा कि यह मामला जल्द सुलझना चाहिए।
जानकारी
घटना को लेकर यह भी नजरिया
घटना को लेकर मंदिर के पुजारी के बेटे ने कहा कि आधी रात के समय कुछ लोग इलाके में खड़े दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाने लगे। जब लोग घरों से निकले तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग मंदिर में तोड़फोड़ कर भाग गए हैं।