Page Loader
एयर स्ट्राइक के कुछ समय बाद हुआ बच्चे का जन्म तो नाम रखा 'मिराज सिंह राठौड़'

एयर स्ट्राइक के कुछ समय बाद हुआ बच्चे का जन्म तो नाम रखा 'मिराज सिंह राठौड़'

Feb 28, 2019
03:47 pm

क्या है खबर?

जहाँ पूरी दुनिया प्रेम का पर्व वेलेंटाइन डे मना रही थी, वहीं 14 फरवरी को भारत में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा CRPF के जवान शहीद हो गए। शहीदों का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के बालाकोट में लड़ाकू विमान 'मिराज-2000' से हमला कर दिया। अब ख़बर है कि राजस्थान के एक दंपति ने वायुसेना के सम्मान में अपने बच्चे का नाम भी 'मिराज' रखा है।

हमला

एयर स्ट्राइक के कुछ समय बाद हुआ था बच्चे का जन्म

जानकारी के अनुसार राजस्थान के नागौर जिले के दबरा गाँव में एक नवजात शिशु का नाम, पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह करने वाले लड़ाकू विमान मिराज-2000 के नाम पर मिराज सिंह राठौड़ रखा गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म एयर स्ट्राइक के कुछ मिनट बाद ही हुआ था। बच्चे के परिवार के कुछ सदस्य भारतीय सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

बयान

वायुसेना में काम करने वाले रिश्तेदार ने सुझाया था नाम

बच्चे के पिता महावीर सिंह एक अध्यापक है। उन्होंने कहा, "वायुसेना की वीरता का जश्न मनाने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं था। मिराज विमानों से की गई एयर स्ट्राइक और बच्चे के जन्म का समय समान था, लिहाज़ा हमने उसका नाम विमान के नाम पर रखने का फ़ैसला किया।" बच्चे का जन्म 3:50 बजे हुआ था। बच्चे के नाम का सुझाव उसके एक नज़दीकी संबंधी ने दिया था, जो नैनीताल में वायुसेना में तैनात हैं।

एयर स्ट्राइक

मारे गए थे लगभग 300 से ज़्यादा आतंकी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार भोर से पहले लगभग 03:30 बजे पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बड़े कैंप को तहस नहस कर दिया था। उम्मीद जताई जा रही है कि उस हमले में लगभग 300 से ज़्यादा आतंकी मारे गए थे, हालाँकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह हमला भारतीय वायुसेना ने मिराज-2000 लड़ाकू विमानों से किया था।

जानकारी

जैश के आतंकी ठिकानों पर गिराए थे 1,000 किलो बम

भारतीय वायुसेना के 12 विमान सीमा पार करके पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों पर लगभग 1,000 किलो बम बरसाए थे। इस हमले को 20 मिनट से भी कम समय में अंजाम दिया गया था।