Page Loader
पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम

लेखन गजेंद्र
Jul 09, 2025
11:40 am

क्या है खबर?

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान और खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा रची एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। खुफिया जानकारी के आधार पर पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ​​ने तलाशी अभियान चलाया था, जिसके तहत गुरदासपुर के एक जंगल से हथियार बरामद हुए हैं। अभियान में 2 AK-47 राइफल, 16 जिंदा कारतूस, 2 मैगज़ीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड सहित आतंकवादी हार्डवेयर का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हथियार

पाकिस्तान में छिपे आतंकी रिंदा ने भेजे थे हथियार

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि यह साजिश पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI द्वारा समर्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई थी। जांच में पता चला है कि बरामद खेप पाकिस्तानी एजेंसियों और रिंदा द्वारा पंजाब में कई जगहों पर हमले करने की एक पूर्व-नियोजित योजना के तहत भेजी गई थी, जिसका उद्देश्य शांति भंग करना था।

साजिश

रिंदा के साथियों तक पहुंचने से पहले पुलिस ने पकड़ा

गौरव यादव ने बताया कि रिंदा अपने साथियों तक हथियार की खेप पहुंचाना चाहता था, लेकिन उससे पहले पकड़ लिया गया। यह हथियार सीमा तक कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में गुरदासपुर के पुराना शाला पुलिस स्टेशन में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस बरामद हथियारों की खेप में शामिल रिंदा के गुर्गों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

बरामद हथियार की तस्वीर