पाकिस्तान में ईंधन संकट गहराया, 48 उड़ानें रद्द
पाकिस्तान में आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां ईंधन संकट गहराने से राष्ट्रीय विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मार्गों पर 48 उड़ानें रद्द कर दी हैं। PIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि दैनिक उड़ानों के लिए ईंधन की आपूर्ति सीमित है और परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण उड़ानें रद्द की गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि कुछ उड़ानों के प्रस्थान का कार्यक्रम फिर से तय किया जा रहा है।
21 घरेलू और 27 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ा असर
PIA के प्रवक्ता ने बताया कि ईंधन की अनुपलब्धता के कारण मंगलवार को 13 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया गया था। बुधवार को जो 24 उड़ानें रद्द की गईं, उनमें 16 अंतरराष्ट्रीय और 8 घरेलू उड़ानें शामिल हैं। रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में स्थानांतरित किया गया है। PIA ने यात्रियों को हवाई अड्डे पहुंचने से पहले PIA ग्राहक सेवा, PIA कार्यालयों या ट्रैवल एजेंट से संपर्क करने की सलाह दी है।
क्यों पैदा हुए ऐसे हालात?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, PIA ने अभी तक बकाया भुगतान नहीं किया है, जिससे ईंधन का संकट खड़ा हुआ है। इसके अलावा उसके परिचालन संबंधी मुद्दे भी सामने आए हैं। पाकिस्तान में पैसे की कमी के कारण ईंधन संकट इतना गहरा गया है कि तेल कंपनियों के खुदरा आउटलेट सूख गए हैं। पिछले महीने तेल महानिदेशक ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर संकट से अवगत कराया था। पाकिस्तान संकट से निपटने के लिए रूस से रियायती कच्चा तेल खरीद रहा है।