
जिस इमारत का चिदंबरम ने किया था उद्घाटन, उसी में आरोपी बनकर गुजारी रात
क्या है खबर?
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार की रात CBI मुख्यालय में बतौर आरोपी गुजारी।
यह वही इमारत है, जिसका उन्होंने गृह मंत्री रहते हुए उद्घाटन किया था।
UPA सरकार में गृह मंत्री रहे चिदंबरम 30 जून, 2011 को हुए इस इमारत के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए विशिष्ट अतिथियों में से एक थे।
तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। चिंदबरम ने उनके साथ मंच सांझा किया था।
गिरफ्तारी
बुधवार रात हुई चिदंबरम की गिरफ्तारी
INX मीडिया केस में आरोपी चिदंबरम को CBI ने बुधवार रात को उनके घर से गिरफ्तार किया।
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद पिछले 24 घंटे से गायब चल रहे चिदंबरम अचानक कांग्रेस के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पहुंचे थे।
यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की। इसमें उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का आधार स्वतंत्रता है और उनसे जीवन और स्वतंत्रता के बीच चुनने को पूछा जाता है तो वह स्वतंत्रता चुनेंगे।
ट्विटर पोस्ट
CBI मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में चिदंबरम
#WATCH ANI file footage: The then Union Home Minister, P Chidambaram at the inauguration of the new Central Bureau of Investigation (CBI) headquarters in Delhi on June 30, 2011. Chidambaram was arrested by CBI yesterday and brought to this complex. pic.twitter.com/ikuxIzaSyF
— ANI (@ANI) August 22, 2019
जानकारी
चिदंबरम ने किया आरोपों का खंडन
चिंदबरम ने कहा, "पिछले 24 घंटे में काफी कुछ हुआ है। INX मीडिया केस में मुझ पर या मेरे किसी परिवार के सदस्य पर अपराध करने का आरोप नहीं है। ED और CBI ने मामले में कोई चार्जशीट दायर नहीं की है।"
गिरफ्तारी
चिदंबरम के सामने आने के बाद घर पहुंची थीं CBI और ED की टीमें
चिदंबरम के सामने आने और घर वापस जाने की सूचना मिलते ही CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें उनके घर पहुंच गईं।
CBI के एक अधिकारी ने गेट के ऊपर से कूदकर घर में प्रवेश किया, जिसके बाद बाकी टीमें अंदर दाखिल हुई।
इसके बाद CBI ने उन्हें गिरफ्तार किया और मुख्यालय ले गई। बताया जा रहा है कि रातभर उनसे पूछताछ की गई।
आज दो बजे उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
चिदंबरम के समर्थन में आई कांग्रेस
चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने उनके समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इसमें पार्टी के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ एक भी सबूत नहीं हैं, फिर भी सरकार ने कानून का गलत इस्तेमाल करके उन्हें सलाखों के पीछे डाला है।
उन्होंने कहा कि FIR और आरोपपत्र में में चिदंबरम का नाम नहीं है।
उनसे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर चिदंबरम के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया था।
केस
क्या है INX मीडिया केस?
INX मीडिया केस में चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर पीटर और इंद्राणी मुखर्जी की कंपनी INX मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से रिश्वत लेने का आरोप है।
आरोपों के अनुसार, 305 करोड़ रुपये का विदेशी फंड लेने की अनुमति दिलाने के लिए उन्होंने 2007 में कंपनी से ये रिश्वत ली थी।
तब चिदंबरम UPA सरकार में वित्त मंत्री थे और उन पर आरोप है कि कंपनी को नियमों के विपरीत सरकारी अनुमति दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
सुनवाई
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी है चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई
मामले में गिरफ्तारी बचने के लिए चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया।
गिरफ्तारी की तलवार के बीच चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की और आज पूरे दिन उनके वकील तत्काल सुनवाई के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
सुप्रीम कोर्ट अब उनकी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी।
उन्हें याचिका पर सुनवाई से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।