
'ऑपरेशन सिंदूर' में जैश आतंकी और IC-814 कंधार अपहरण का मास्टरमाइंड अब्दुल रऊफ अजहर मारा गया
क्या है खबर?
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत ने जो 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था, उसमें मारे गए कई लोगों में जैश-ए-मुहम्मद (JeM) का बड़ा आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर भी शामिल था।
यह पुष्टि गुरुवार को अधिकारियों ने की है। अजहर IC-814 कंधार अपहरण का मास्टरमाइंड और संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित जैश प्रमुख मसूद अजहर का भाई था।
'ऑपरेशन सिंदूर' में मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग और उसके 4 गुर्गों के मारे जाने की खबर सामने आई थी।
हमला
हमले में जैश का मुख्यालय उड़ाया
बुधवार तड़के 1 बजे भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 24 मिसाइल दागे थे।
इसमें पंजाब प्रांत में वायुसेना ने बहावलपुर और मुरीदके में हमले कर जैश और लश्कर के मुख्यालयों को नष्ट कर दिया।
बहावलपुर स्थित जैश मुख्यालय में हमले की पुष्टि मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर की थी और परिवार के 10 लोगों के खोने पर आंसू बहाए थे।
उसी हमले में रऊफ अजहर भी मारा गया है।
घटना
क्या है कंधार अपहरण कांड?
24 दिसंबर, 1999 को नेपाल के काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले IC-814 विमान का पाकिस्तान के 5 आतंकियों ने अपहरण कर लिया था, जिसमें एक रऊफ अजहर भी था।
आतंकी अमृतसर, लाहौर और दुबई होते हुए इसे अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे, जिस पर उस समय तालिबान का कब्जा था।
इस विमान में 179 यात्री और 11 चालक दल के सदस्य शामिल थे।
आतंकियों ने भारतीय जेल में बंद मसूद अजहर समेत 3 को छुड़वाया था।