
कोलकाता: ऑनलाइन क्लास के बीच में छात्राओं को हैकर्स ने दी रेप और हत्या की धमकी
क्या है खबर?
लॉकडाउन के बाद से देश में फिलहाल स्कूल और कॉलेज बंद हैं। ऐसे में पढ़ाई को प्रभावित होने से रोकने के लिए इन दिनों स्कूल और कॉलेजों की ओर से ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही है, लेकिन अब इन ऑलनाइन कक्षाओं पर भी साइबर अपराधियों की नजर पड़ गई है।
कोलकाता में मंगलवार को एक स्कूल की ऑनलाइन क्लास में हैकर्स ने कक्षा 6 की छात्राओं को रेप और हत्या की धमकी दी। इससे छात्राओं में भय बना हुआ है।
घटना
बीच क्लास में हैकर्स ने छात्रों को दी धमकी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कक्षा छह के विद्यार्थियों की पढ़ाई चल रही थी। इसी दौरान ऑनलाइन लिंक को हैक कर दाखिल हुए कुछ आरोपियों ने छात्राओं को रेप करने और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। इससे बच्चे डर गए।
उन्होंने अपने माता-पिता और शिक्षकों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद हैकर्स शांत हो गए।
चैट बॉक्स
हैकर्स ने ऑनलाइन चैट बॉक्स में लिखी अभद्र टिप्पणियां
स्कूल के अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपियों ने कॉल से अपनी वीडियो कॉलिंग को बंद कर दिया और चैट बॉक्स में अभद्र टिप्पणियां करना शुरू कर दी।
इसमें वह छात्राओं के संबंध में अश्लील बातें लिख रहे थे। इसके बाद ऑनलाइन क्लास को बंद कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस अब साइबर सेल की मदद से हैकर्स का पता लगाने में जुटी है। जल्द ही आरोपियों का पता चल जाएगा।
संदेह
स्कूल प्रशासन ने जताया ऑनलाइन क्लास का पासवर्ड लीक होने का संदेह
स्कूल प्रशासन का मानना है कि यह घटना ऑनलाइन क्लास का पासवर्ड लीक होने की वजह से भी हो सकती है।
संभावना है कि स्कूल के किसी छात्रा या छात्रा ने किसी दोस्त के साथ इस क्लास का पासवर्ड शेयर कर दिया और बाद में उसने क्लास में आकर घटना को अंजाम दिया हो।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से पासवर्ड के संबंध में पूछताछ की जा रही है। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
चेतावनी
सरकार ने दी है जूम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप के सुरक्षित नहीं होने की चेतावनी
बता दें कि ऑनलाइन क्लास और कॉन्फ्रेसिंग का चलन शुरू होने के बाद सरकार ने चाइनीज ऐप जूम की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे।
सरकार का कहना है कि यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है और इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
बरहाल, मामले की जांच चल रही है, लेकिन कोलकाता की इस घटना के बाद ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई के दौरान बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों चिंता बढ़ गई है।